उत्तराखंड

चमोली:- जिलाधिकारी ने की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माण कार्यो की समीक्षा।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal
  • निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के दिए निर्देश।
  • जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने पीएमजीएसवाई के अंतर्गत संचालित सड़क निर्माण कार्याे की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संचालित सड़क एवं ब्रिज निर्माण कार्याे में तेजी लाते हुए समय से सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

चमोली:- जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क एवं ब्रिज निर्माण कार्याे में पर्याप्त संख्या में श्रमिक एवं मशीनरी लगाते हुए निर्माण कार्याे को जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सहायक अभियंता एवं अधिशासी अभियंता अपने क्षेत्रान्तर्गत सड़क निर्माण कार्याे की नियमित देखरेख करें और अधीक्षण अभियंता के स्तर पर निर्माण कार्याे की नियमित समीक्षा की जाए। पीएमजीएसवाई के कतिपय सड़कों पर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण न होने और निर्माण कार्याे की गुणवत्ता और प्रभावित लोगों को प्रतिकर भुगतान न किए जाने की शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाई।

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए निर्धारित शर्ताे एवं बांड के अनुसार जो ठेकेदार काम नही कर रहे है, उनके खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ कार्रवाई की जाए। सड़कों पर गढढे भरान, नाली, स्कवर, पुस्ता निर्माण से जुड़ी जन शिकायतों का त्वरित समाधान करें। सड़क निर्माण से प्रभावित लोगों की भूमि का मुआवजा समय पर वितरण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि हल्के वाहनों के लिए बनाई गई पीएमजीएसवाई की सड़कों पर साइनबोर्ड लगाया जाए और फिर भी वहां पर भारी वाहन चलाने से सड़क क्षतिग्रस्त होती है तो संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के सभी डिवीजनों में कार्याे की विस्तार से प्रगति समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

पीएमजीएसवाई के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में सभी डिवीजनों के अंतर्गत 284 स्वीकृत कार्याे में से 248 कार्य पूर्ण हो गए है और 32 सड़क निर्माण के कार्य चल रहे है। ब्रिज एंड रूफ द्वारा 11 कार्य स्वीकृत है। वही एनपीसीसी नंदप्रयाग के 04 और एनपीसीसी थराली के अंतर्गत 03 कार्य चल रहे है। बैठक में पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता संदीप श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता सचिन कुमार, सहायक अभियंता विनोद बडोनी, सहायक अभियंता देवेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता नरेन्द्र कुमार, रूफ एंड ब्रिज प्रबंधक मनीष कुमार मौजूद थे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.