देहरादून।
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान योजना के अंतर्गत पिथौरागढ़-मुनस्यारी-पिथौरागढ़ एवं हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी हवाई सेवाओं का मुख्यमंत्री आवास से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया जहां उन्होंने कहा कि इन हवाई सेवाओं के शुरू होने से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में आम नागरिकों का आवागमन सुगम होगा तथा अल्मोड़ा और मुनस्यारी जैसे प्राचीन नगर जो ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक मंदिरों और समृद्ध संस्कृति के लिए देश और दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करते हैं अब हेली सेवा शुरू होने से पर्यटक इन तक और भी आसानी से पहुँच सकेंगे और हल्द्वानी से अल्मोड़ा पहुँचने का समय 3 से 4 घंटे से घटकर महज़ कुछ मिनटों का रह जाएगा।
इन सेवाओं से दोनों क्षेत्रों में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को गति मिलेगी जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई उड़ान योजना ने प्रदेश में हवाई संपर्क को मज़बूत करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसके अंतर्गत राज्य के कई हिस्सों में हवाई पट्टियों और हेलीपोर्ट्स का विकास किया गया है तथा राज्य में 18 हेलीपोर्ट्स से हेली सेवाओं के संचालन की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिनमें से अब तक 12 हेलीपोर्ट्स पर सेवाएँ सफलतापूर्वक प्रारंभ की जा चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हेली सेवाओं से अब तक गौचर, जोशियाड़ा, हल्द्वानी, मुनस्यारी, मसूरी, पिथौरागढ़, पंतनगर, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल और अल्मोड़ा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोड़ा जा चुका है तथा आने वाले समय में अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों को भी हेली सेवाओं से जोड़ा जाएगा जबकि राज्य में हवाई संपर्क को सशक्त बनाने के साथ ही उत्तराखंड को वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और जौलीग्रांट तथा पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं के लिए विकसित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिथौरागढ़-मुनस्यारी-पिथौरागढ़ एवं हल्द्वानी-अल्मोड़ा-हल्द्वानी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सप्ताह में 7 दिन तथा प्रत्येक दिन दो बार संचालित होगी जहां पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के लिए यह हेली सेवा सुबह 10:30 बजे एवं दोपहर 1:50 बजे चलेगी वहीं मुनस्यारी से पिथौरागढ़ के लिए यह सेवा सुबह 10:50 बजे एवं दोपहर 2:10 बजे चलेगी तथा हल्द्वानी से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवा सुबह 11:50 बजे एवं दोपहर 3:10 बजे चलेगी जबकि अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिए यह सेवा दोपहर 12:50 बजे एवं सायं 4:10 बजे चलेगी और इन हवाई सेवाओं का किराया ₹2500 है जिसे यात्री ई-उडान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सचिव युकाडा सचिन कुर्वे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी युकाडा आशीष चौहान एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे जहां हेलीकॉप्टर सेवाओं के शुभारंभ से उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में हवाई संपर्क मजबूत होगा तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
पुष्कर सिंह धामी उड़ान योजना हेली सेवा का प्रभाव: पर्यटन एवं आर्थिक विकास पर जोर
ये हेली सेवाएं पिथौरागढ़-मुनस्यारी तथा हल्द्वानी-अल्मोड़ा मार्गों पर संचालित होंगी जहां यात्रा अवधि में भारी कमी आएगी तथा पर्यटकों के लिए सुगम पहुँच सुनिश्चित होगी जबकि उड़ान योजना के तहत विकसित हेलीपोर्ट्स राज्य के दूरस्थ इलाकों को मुख्य शहरों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होंगे।
उत्तराखंड हेली सेवा उड़ान: समय सारणी एवं बुकिंग प्रक्रिया
सेवाओं की समय सारणी के अनुसार दोनों मार्गों पर दैनिक दो उड़ानें होंगी जहां किराया ₹2500 निर्धारित है तथा बुकिंग ई-उडान पोर्टल से की जा सकती है जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी।
हवाई संपर्क विस्तार: अंतरराष्ट्रीय महत्वाकांक्षा
राज्य सरकार हवाई संपर्क विस्तार पर फोकस कर रही है जहां 18 हेलीपोर्ट्स का लक्ष्य है तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए जौलीग्रांट एवं पंतनगर एयरपोर्ट्स का विकास हो रहा है जो उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन गंतव्य बनाएगा।