श्रीनगर गढ़वाल।
शहर को ध्वनि प्रदूषण से मुक्त कराने और यातायात को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। नगर निगम सभागार में आयोजित संयुक्त बैठक में श्रीनगर को हॉर्न फ्री जोन और नो ओवरटेकिंग जोन घोषित करने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में नगर निगम, प्रशासन, परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।बैठक में सामने आया कि शहर में वाहनों द्वारा प्रेशर हॉर्न का अनावश्यक उपयोग बढ़ता जा रहा है, जिससे आम नागरिकों, विद्यार्थियों, मरीजों और वरिष्ठ नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। विशेष रूप से शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और संवेदनशील क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण गंभीर समस्या बन गया है।
नगर निगम की महापौर आरती भंडारी ने इस अभियान की शुरुआत खुद उदाहरण पेश करते हुए की। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी में हॉर्न का प्रयोग बंद कर दिया है। पिछले दो दिनों से उनकी गाड़ी में हॉर्न नहीं बजाया गया, जिससे आम लोगों को संदेश दिया गया कि सकारात्मक बदलाव की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए।सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पौड़ी मंगल सिंह ने कहा, “हॉर्न फ्री जोन समय की मांग है। श्रीनगर एक प्रमुख शिक्षा केंद्र है, जहां विश्वविद्यालय, स्कूल और अस्पताल हैं।
अनावश्यक हॉर्न से लोग प्रभावित हो रहे हैं। नगर निगम द्वारा प्रस्ताव पारित होने के बाद परिवहन विभाग, प्रशासन और पुलिस के सहयोग से नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी।
महापौर आरती भंडारी ने कहा,
“नगर निगम बोर्ड की आगामी बैठक में श्रीनगर को हॉर्न फ्री जोन घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा। हमारा लक्ष्य शहर को शांत, सुरक्षित और अनुशासित बनाना है। हॉर्न फ्री और नो ओवरटेकिंग जोन से ध्वनि प्रदूषण कम होगा और यातायात व्यवस्था बेहतर बनेगी। प्रशासन, परिवहन और पुलिस के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा।”
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, प्रस्ताव पारित होने के बाद शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों और संवेदनशील क्षेत्रों में हॉर्न फ्री जोन लागू किए जाएंगे। इसके लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। इस पहल से श्रीनगर को शांत, स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर के रूप में नई पहचान मिलने की उम्मीद है।
बैठक में उप जिलाधिकारी श्रीनगर नुपुर वर्मा, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पौड़ी मंगल सिंह, तहसीलदार दीपक भंडारी, अपर उप निरीक्षक शशि भूषण, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, नगर निगम के पार्षद और निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
