श्रीनगर गढ़वाल।

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देशानुसार सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका की अध्यक्षता में तहसील विधिक सेवा समिति की बैठक आयोजित हुई। सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीनगर के विश्राम कक्ष में 6 अक्टूबर को माह अक्टूबर 2025 के प्लान ऑफ एक्शन पर चर्चा की गई। बैठक में नशा मुक्ति दिवस, वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे व विश्व पोलियो दिवस के अवसर पर विधिक शिविर आयोजित करने पर जोर दिया गया।

विधिक जागरूकता 2025: स्वास्थ्य दिवसों पर फोकस
सिविल जज कुमारी अलका ने कहा कि ये शिविर गरीब, महिलाओं व कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करेंगे, जैसा कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के तहत सुनिश्चित है। नशा मुक्ति के लिए नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना के तहत जागरूकता फैलाई जाएगी, जो नालसा की 2015 योजना से जुड़ी है। मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर तनावग्रस्त व्यक्तियों के अधिकारों व पुनर्वास पर फोकस होगा, जबकि पोलियो दिवस पर विकलांग बच्चों के लिए कानूनी सहायता व टीकाकरण जागरूकता पर बल दिया जाएगा।

ये शिविर नालसा की नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना से जुड़े हैं, जो मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करते हैं। वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे (10 अक्टूबर) का थीम “आपदा व आपातकाल में मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं” है, जो आपदा प्रभावित उत्तराखंड के लिए प्रासंगिक है। विश्व पोलियो डे (24 अक्टूबर) पर वैश्विक प्रयासों में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है, जहां पल्स पोलियो अभियान से लाखों बच्चों को सुरक्षा मिली है।
बैठक में बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, नायब तहसीलदार दीपक सिंह भंडारी, सीएमएस डॉ. राकेश रावत (बेस चिकित्सालय श्रीकोट), डॉ. शुभम बंग्वाल व डॉ. दीक्षा (संयुक्त चिकित्सालय), एसआई मुकेश गैरोला (थाना श्रीनगर) तथा पीएलवी सदस्य पूनम हटवाल, रोशनी रतूड़ी, प्रियंका रॉय, प्रीति बिष्ट, प्रकाश सिंह नेगी, प्रदीप मैठाणी एडवोकेट, मानव बिष्ट उपस्थित रहे। चर्चा में स्वास्थ्य अधिकारों, नशा उन्मूलन व पोलियो प्रभावितों के विधिक संरक्षण पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।