srinagar garhwal mental health vidhi shivir samayhastakshar

श्रीनगर गढ़वाल: सहकारिता मेला में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर, अधिनियमों की जानकारी दी गई

श्रीनगर गढ़वाल।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर सहकारिता मेला 2025 के दौरान आवास विकास ग्राउंड श्रीनगर में मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कुमारी अलका की अध्यक्षता में तहसील विधिक सेवा समिति ने यह कार्यक्रम संचालित किया।

मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम पर जानकारी

शिविर में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया गया। कुमारी अलका ने मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1987 और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि 2017 का अधिनियम मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज के नजरिए में बदलाव लाता है।

srinagar garhwal mental health vidhi shivir samayhastakshar 1

यह कानून मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को गरिमा, अधिकार और गुणवत्ता वाले उपचार प्रदान करने पर जोर देता है।उन्होंने अधिनियम के प्रावधानों को सरल भाषा में समझाते हुए कहा कि यह मानसिक स्वास्थ्य को शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही महत्वपूर्ण मानता है।

विशेषज्ञों का योगदान

डॉ. मोहित सैनी और डॉ. पार्थ दत्ता ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि तनाव, चिंता और अन्य मानसिक समस्याओं का समय पर उपचार आवश्यक है। शिविर में उपस्थित लोगों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने के तरीकों के बारे में भी बताया गया।

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का महत्व

बार एसोसिएशन अध्यक्ष परमेश चंद्र जोशी ने कहा कि हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और समझाना है कि स्वस्थ मन ही स्वस्थ शरीर का आधार होता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस का थीम “आपदा और आपातकाल में मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं” है, जो आपात स्थितियों में मानसिक समर्थन की आवश्यकता पर केंद्रित है।

srinagar garhwal mental health vidhi shivir samayhastakshar 2

शिविर में बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप श्री पांथरी, एमएस डॉ. राकेश रावत (बेस चिकित्सालय श्रीकोट), जयपाल सिंह नेगी (एसएचओ कोतवाली श्रीनगर), डॉ. पार्थ दत्ता, डॉ. मोहित सैनी, डॉ. शुभम बंगवाल, डॉ. दीक्षा, भूपेंद्र पुंडीर (एडवोकेट), विकास पंत, प्रदीप maithai, चंद्रभानु तिवारी, बलवीर सिंह रौतेला, महासचिव ब्रह्मानंद भट्ट, नितेश भारती, सुधीर उनियाल, सदस्य पूनम हटवाल, प्रीति बिष्ट, रोशनी देवी, प्रियंका रॉय, प्रकाश सिंह नेगी, मानव बिष्ट सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

More From Author

cm dhami phdcci 120th session samayhastakshar

मुख्यमंत्री धामी ने PHD चैंबर के 120वें वार्षिक सत्र में भारत को वैश्विक साझेदार बताया, उत्तराखंड के योगदान पर जोर

rashtriya dak saptah main postmaster achievements samayhastakshar

राष्ट्रीय डाक सप्ताह पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने साझा किए उपलब्धियां, 31 गांवों में नए डाकघरों का प्रस्ताव