श्रीनगर।

उत्तराखंड के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने शुक्रवार को श्रीनगर के बेस चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और सुलभ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
विभागों का निरीक्षण और निर्देश
डॉ. कुमार ने इमरजेंसी वार्ड, एमआरआई, सीटी स्कैन यूनिट और कैथ लैब सहित विभिन्न विभागों का दौरा किया। इमरजेंसी वार्ड में एक भर्ती बालक के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टरों से विस्तृत जानकारी ली और उसकी बेहतर देखभाल के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय में कैथ लैब को जल्द शुरू करने के लिए विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति पर सरकार गंभीरता से काम कर रही है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीज सहायता एवं जन संपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया, जिसे मरीजों के मार्गदर्शन और सुविधा के लिए उपयोगी बताया। साथ ही, विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनोरोग विभाग की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल प्रशासन को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने, ओपीडी और आईपीडी सेवाओं का विस्तार करने, और ग्रामीण स्तर पर मेडिकल कॉलेज द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों की चिकित्सा सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

कफ सिरप के दुरुपयोग पर सख्त रुख अपनाते हुए उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरपों के खिलाफ छापेमारी जारी है और नियम तोड़ने वाले मेडिकल स्टोरों पर कार्रवाई हो रही है, कई स्टोर सीज किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं देना है, और पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को केवल चिकित्सकीय सलाह पर ही दवा दी जाए।
मरीज सहायता कार्यालय की शुरुआत
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने स्वास्थ्य सचिव का स्वागत किया और अस्पताल की सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी के पास मरीज सहायता एवं जन संपर्क कार्यालय शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य मरीजों और उनके तीमारदारों को सहायता प्रदान करना है।

“रोगी सेवा ही परम धर्म” की थीम पर स्थापित इस कार्यालय में मेडिकल सोशल वेलफेयर अधिकारी जतिन कहेड़ा, विजय जमलोकी, भवतोष धर, नर्सिंग अधिकारी पंकज नौटियाल, रामनरेश, टेक्नीशियन संदीप सिंह, रविंद्र गोस्वामी, फार्मासिस्ट सचिन फोंदणी, सिद्धार्थ और कक्ष सेवक कुलदीप जन संपर्क अधिकारी के रूप में सेवाएं देंगे। जनता कक्ष 99 में संपर्क कर अस्पताल से संबंधित समस्याओं का समाधान पा सकती है।उपस्थित अधिकारी निरीक्षण में गढ़वाल मंडल के स्वास्थ्य निदेशक डॉ. त्रिपाठी, सीएमओ पौड़ी डॉ. शिव मोहन शुक्ला, एमएस बेस अस्पताल डॉ. राकेश रावत, डॉ. अजेय विक्रम सिंह, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. मोहित सैनी, डॉ. मोहित कुमार, डॉ. पार्थ दत्ता सहित अन्य फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।