vidhya dutt tiwari gopeshwar samayhastakshar

श्रीनगर बार एसोसिएशन ने स्वर्गीय विद्या दत्त तिवाड़ी के निधन पर जताया शोक |

श्रीनगर गढ़वाल।

गोपेश्वर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय विद्या दत्त तिवाड़ी के निधन पर बार एसोसिएशन श्रीनगर ने गहरा शोक व्यक्त किया।

बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी एवं बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि स्वर्गीय विद्या दत्त तिवारी सरल, सहज और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने गोपेश्वर नगर के सभी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई।

अनूप श्री पांथरी ने कहा कि स्वर्गीय तिवारी ने अपनी व्यावसायिक कुशलता और ईमानदारी से जो प्रतिष्ठा अर्जित की, वह समाज के लिए प्रेरणादायक है। उनके निधन से नगर एवं व्यवसायिक समुदाय को अपूरणीय क्षति हुई है।

बार काउंसिल सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि तिवारी का जीवन समाज सेवा और मानवता की भावना को समर्पित था।

शोक व्यक्त करने वालों में संरक्षक अनूप श्री पांथरी, अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, कृष्णानंद मैठाणी, पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट, पूर्व सह सचिव प्रदीप मैठाणी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, पूर्व उपाध्यक्ष विवेक जोशी, पूर्व महासचिव विकास पंत, परमानंद मेठाणी, सह सचिव देवी प्रसाद खरे, सुनीता भंडारी, सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला, ओम प्रकाश मैठाणी, बलवीर सिंह रौतेला, राजेश जैन, रतन सिंह बिष्ट, नितेश, भारती, गौरव उपाध्याय आदि शामिल रहे।

More From Author

Anand Bardhan pm sri yojna uttarakhand samayhastakshar

PM Shri Yojana : उत्तराखंड में पीएमश्री मॉडल पर स्कूल आधुनिकीकरण योजना, लखपति दीदी योजना के लिए समितियों का गठन

road encroached by bush thauldhar samayhastakshar

थौलधार क्षेत्र में लिंक मोटर मार्ग झाड़ियों से संकरे, दुर्घटना का खतरा बढ़ा।