rudrapur pantnagar laapata shatrughna-samayhastakshar

rudrapur pantnagar laapata shatrughna : तीन माह से लापता पिता की तलाश में मासूम बच्चियों की गुहार, शहरभर में बांटे पोस्टर

रुद्रपुर।

रुद्रपुर पंतनगर में ठेकेदारी का काम करने वाला युवक शत्रुघ्न मद्धेशिया उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लापता हो गया है, तीन माह से हर जगह तलाश जारी है। शत्रुघ्न अपने परिवार के साथ पंतनगर में रहकर मेहनत करते थे, लेकिन पत्नी को ससुराल छोड़ने के बाद वे दोबारा पंतनगर लौटने के लिए निकले और वहां नहीं पहुंचे। सबसे दुखद यह है कि उनकी दोनों मासूम बेटियां—बड़ी अनुष्का (सातवीं कक्षा की छात्रा) और छोटी बहन (तीसरी कक्षा की छात्रा)—अपने चाचा भानू के साथ तीन महीने से अपने पिता की तलाश में लगी हैं। घर, थाने, बस-अड्डा, रास्तों, यहां तक कि पंजाब, कुशीनगर और अयोध्या तक खोज चुके हैं।

पुलिस ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की और सर्च शुरू किया, शत्रुघ्न का मोबाइल व पर्स अयोध्या कुशीनगर में मिला—लेकिन इससे भी कोई सुराग नहीं मिल सका। अब बेटियां और उनका चाचा रुद्रपुर में हाथों में पिता की फोटो लगे पोस्टर लिए शहर के रोडवेज स्टेशन, डीडी चौक तथा अन्य जगहों पर तलाश कर रहे हैं, लोगों से मदद की विनती कर रहे हैं। हर जगह आमजन घर लौटने की दुआ कर रहे हैं, कोई भी मदद मिल जाए इसी आस में बच्चियां सड़कों पर घूमती नजर आ रही है।

पीड़ा भरी इन घटनाओं ने समाज और प्रशासन दोनों को झकझोर दिया है, जहां परिवार की पीड़ा के साथ बच्चों की मासूम गुहार और पुलिस की मजबूरी सामने आ रही है। शत्रुघ्न मद्धेशिया की तलाश राज्य एवं यूपी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है—क्योंकि कुशीनगर से लेकर अयोध्या, पंजाब, उत्तराखंड सभी जगह खोजबीन के बावजूद कोई परिणाम नहीं निकल सका है।

2025 – पंतनगर लापता मामला : स्थिति और प्रयास

नाम/स्थानलापता समय/स्थानखोजबीनपरिजनों की स्थितिपुलिस/समाज की प्रतिक्रिया
शत्रुघ्न मद्धेशियातीन माह, कुशीनगर-पंतनगरयूपी, पंजाब, अयोध्यामासूम बेटियाँ, चाचाबेनतीजा, मदद की गुहार
दस्तावेज/सुरागमोबाइल, पर्स अयोध्या मेंपोस्टर, सड़क पर तलाशमानसिक वेदनारिपोर्ट दर्ज, पूछताछ जारी

पंतनगर के लापता शत्रुघ्न मद्धेशिया के मामले ने एक बार फिर समाज, पुलिस और प्रशासन को संवेदनशील होकर सोचने पर मजबूर किया है। बेटियों के हाथ में पोस्टर और तलाश करती नजरें यही चाहती हैं—उनका पिता सुरक्षित घर लौट आए, परिवार में फिर से खुशियां लौट जाए। प्रशासन और आमजन से सहयोग की अपेक्षा के साथ परिवार की तकलीफ पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

More From Author

pithoragarh ring road-samayhastakshar

pithoragarh ring road yojana : 20 किमी रिंग रोड का सपना 19 साल बाद भी अधूरा, भूमि विवादों में फंसा मिनी कश्मीर

elite rashtriya mahila boxing spardha nainital samayhastakshar

elite rashtriya mahila boxing spardha nainital : दिल्ली रही अव्वल, उत्तराखंड की कर्णिका और निकिता भी चमकीं