rudrapur cbse national fencing championship 2025 rekha arya samayhastakshar

रुद्रपुर: सीबीएसई नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 का धूमधाम से आगाज, रेखा आर्या ने कहा-उत्तराखंड बनेगा खेल सुपर पावर

रुद्रपुर/उधम सिंह नगर।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में मंगलवार को सीबीएसई नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप-2025 का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। यह चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें देशभर के लगभग सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की युवा टीमें शिरकत कर रही हैं।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने दीप प्रज्वलन के साथ आयोजन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पहली बार उत्तराखंड की पावन धरती पर इस स्तर की फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन होना पूरे प्रदेशवासियों के लिए गौरव का विषय है।मंत्री रेखा आर्या ने अपने संबोधन में कहा, ‘उत्तराखंड अब केवल देवभूमि और वीरभूमि ही नहीं, बल्कि खेल भूमि के रूप में भी अपनी अनूठी पहचान कायम कर रहा है।’

rudrapur cbse national fencing championship 2025 rekha arya samayhastakshar 1

उन्होंने जोर देकर कहा कि धामी सरकार का प्रमुख लक्ष्य राज्य को खिलाड़ियों की पौधशाला के रूप में विकसित करना है। आने वाले वर्षों में उत्तराखंड को खेल जगत की सुपर पावर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। रेखा आर्या ने फेंसिंग को एक साधारण खेल न बताते हुए इसे अनुशासन, गति और रणनीति का अनुपम संगम करार दिया।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस ओलंपिक खेल में रुचि लें, क्योंकि यह साहस और एकाग्रता का प्रतीक है।प्रदेश सरकार के खेल प्रोत्साहन प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पदक विजेताओं को अधिकतम नकद पुरस्कार राशि, सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता और युवा खिलाड़ियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अब हर सप्ताह कोई न कोई राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है, जो राज्य में तेजी से पनप रही खेल संस्कृति का जीवंत प्रमाण है। हाल ही में हल्द्वानी में एशियन कैडेट कप फेंसिंग चैंपियनशिप में भारत की प्रथम स्थान की सफलता इसका उदाहरण है।

उद्घाटन समारोह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सराबोर रहा। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में उत्तराखंड की लोक संस्कृति, नृत्य और संगीत की मनमोहक झलकियां पेश कीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे वातावरण में उत्साह की लहर दौड़ा दी।

प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 श्रेणियों के लड़के-लड़कियां फॉइल, एपे और साबर हथियारों पर आधारित मुकाबलों में हिस्सा लेंगी। डीपीएस रुद्रपुर के प्राचार्य ने बताया कि करीब 800 से अधिक खिलाड़ी और कोच भाग ले रहे हैं, जो स्कूल स्तर पर फेंसिंग को लोकप्रिय बनाने का माध्यम बनेगा।

इस अवसर पर नेशनल फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव राजीव मेहता, उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, महासचिव डीके सिंह, फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी, भाजपा काशीपुर के जिला सह प्रभारी भारत भूषण चुघ और कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर नागेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे। रुद्रपुर जैसे तराई क्षेत्र में इस आयोजन से स्थानीय युवाओं में खेल के प्रति उत्साह जागेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तराखंड सरकार की खेल नीति से राज्य ओलंपिक स्तर पर चमकेगा।

More From Author

uttarakhand aapda gaurav sainani sangathan sahayata samayhastakshar

गौरव सैनानी एसोशिएशन ने आपदा पीड़ित चमन सिंह को दी 10 हजार रुपये की सहायता राशि

sonam wangchuk girftari virodh dehradun samayhastakshar

सोनम वांगचुक गिरफ्तारी विवाद: देहरादून में प्रदर्शनकारियों ने की मांग, प्रशासन ने लगाए गंभीर आरोप