रुड़की।
रुड़की के शेखपुरी में गणेशपुर जाने वाले मार्ग पर करीब 10 दिन पहले एडीबी परियोजना में निर्मित सीवरेज लाइन खराब होने के कारण पानी भरने से सड़क धंस गई थी और पानी की पाइपलाइन भी टूट गई थी जिससे पेयजल की समस्या बनी हुई थी तथा लोगों की समस्या को देखते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र सिंह चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया।
उन्होंने एडीबी परियोजना में हुई धांधली, सड़क धंसने और खराब सामग्री के प्रयोग को लेकर प्रदर्शन किया जबकि दूसरी ओर भाजपा पार्षद संजीव तोमर मौके पर खड़े होकर घटिया निर्माण सामग्री से कार्य को करवा रहे थे और इसी दौरान पूर्व पार्षद संजय तोमर तथा संजीव तोमर के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज भाजपा की ट्रिपल नहीं बल्कि चार इंजनों की सरकार भी इस कार्य को करवाने में असफल साबित होती दिख रही है जहां जगह-जगह सड़कें धंसी हैं और लोगों का आवागमन बाधित है लेकिन शहर के जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे उल्टे एडीबी और जल संस्थान की विफलता पर सड़कें खराब होने से घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर जनता के धन को बंदरबाट करने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि निर्माण में 40 mm पत्थर, कोर्सैंड बजरी और रेत सीमेंट के बजाय पुराने मलबे का प्रयोग किया जा रहा है और भुगतान ज्यादा किया जाएगा जबकि 6 साल बाद भी एडीबी परियोजना की कमियां नहीं ढूंढ पाई है जल संस्थान।
Roorki Ganeshpur Sadak Protest का यह आयोजन गणेशपुर में आने वाले दोनों मुख्य मार्गों पर सड़क धंसी होने के कारण हुआ जहां पूर्व पार्षद प्रतिनिधि संजय तोमर ने कहा कि वर्तमान में पार्षद, मेयर, विधायक और सांसद भाजपा के होते हुए भी कोई समाधान समस्या का नहीं हो पाया है तथा उन्होंने कहा कि वर्तमान पार्षद घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने का समर्थन क्यों कर रहे हैं जबकि मौके पर पहुंचे नगर आयुक्त राकेश तिवारी ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मदनलाल भड़ाना, नवीन जैन, नितिन त्यागी, बलबीर, विनोद, उम्मेद, गाजी, मकसूद हसन आदि मौजूद रहे जहां प्रदर्शनकारियों ने एडीबी परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की तथा उत्तराखंड में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए।
रुड़की गणेशपुर सड़क धंसा ADB धरना का पृष्ठभूमि: निर्माण गुणवत्ता एवं भ्रष्टाचार के आरोप
यह प्रदर्शन एडीबी परियोजना के तहत शेखपुरी-गणेशपुर मार्ग पर हाल ही में हुई सड़क धंसने की घटना से जुड़ा है जहां सीवरेज लाइन के खराब होने से पानी भराव एवं पाइपलाइन क्षति हुई तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घटिया सामग्री जैसे पुराने मलबे के उपयोग का आरोप लगाया जबकि भाजपा पार्षदों पर निष्क्रियता एवं नोकझोंक का विवरण सामने आया।
उत्तराखंड ADB योजना धरना: मांगें एवं राजनीतिक टकराव
प्रदर्शन में महानगर कांग्रेस ने चार इंजन वाली सरकार की विफलता पर चुटकी ली तथा जल संस्थान की लापरवाही का जिक्र किया जहां पूर्व पार्षद संजय तोमर ने भाजपा नेताओं की निष्क्रियता पर सवाल उठाए जबकि नगर आयुक्त के आश्वासन से मामला शांत होने की उम्मीद जताई गई।
गणेशपुर सड़क धंसा विवाद: समाधान की दिशा एवं जनता की अपेक्षाएं
Roorki Ganeshpur Sadak Protest से स्थानीय स्तर पर सड़क मरम्मत एवं जांच की मांग तेज हुई जहां भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पारदर्शी निर्माण प्रक्रिया की आवश्यकता बताई गई तथा जल संस्थान एवं एडीबी अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।