rojgar mela kotdwar samayhastakshar

rojgar mela kotdwar 2025: कोटद्वार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेले में 16 कंपनियां, 343 युवाओं ने किया आवेदन।

कोटद्वार।
राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष पर डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशन और जिला प्रशासन, सेवायोजन विभाग के सहयोग से हुए मेला समारोह का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों और कंपनियों के स्टॉल का निरीक्षण किया और युवाओं को अवसरों की जानकारी दी।

मेले में 16 कंपनियों व दर्जनभर विभागों ने भाग लिया, जहां 343 युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया और मौके पर ही 67 को चयनित कर नौकरी के प्रस्ताव दिए गए। श्रम, लीड बैंक, परिवहन, कृषि, उद्योग, निर्वाचन विभाग समेत अन्य शाखाओं ने योजनाओं की जानकारी और प्रचार-सामग्री वितरित की। स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए लाभार्थियों को योजनाओं के तहत चेक भी वितरित हुए।

विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को नमन करते हुए रोजगार सृजन, पलायन नियंत्रण और उद्यमिता पर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने युवाओं से अपने राज्य को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की अपील की।

मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य युवाओं को सरकारी योजनाओं से जोड़ना, निजी क्षेत्र में नौकरी, प्रशिक्षण व स्वरोजगार के मौके एक जगह उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर सेवायोजन अफसर उत्तम कुमार, जी.एम. डी.आई.सी. सोमनाथ गर्ग, कैरियर काउंसलिंग सेल की डॉ. ऋचा जैन और कॉलेज स्टाफ, प्रशासनिक अधिकारी व छात्र संघ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

2025 – कोटद्वार रोजगार मेला: प्रमुख आँकड़े और गतिविधियाँ

आयोजन/स्थानकंपनियाँ/विभागपंजीकरणचयनितयोजनाएँ/लाभार्थीमुख्य अतिथि/प्रमुख अधिकारी
स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार16 कंपनियां, 12+ विभाग34367चेक वितरण, प्रचार-लिपिविधानसभा अध्यक्ष, DM, CDO

रोजगार मेले ने एक छत के नीचे उत्तराखंड युवाओं को निजी एवं सरकारी क्षेत्रों में नौकरी व स्वरोजगार, स्किल ट्रेनिंग और योजनाओं की प्रत्यक्ष जानकारी दिलाकर राज्य स्थापना उत्सव को रोजगार-उन्मुख, प्रेरक और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूती दी।

More From Author

rajya andolankari samman samaroh pauri samayhastakshar

rajya andolankari samman samaroh pauri 2025: राज्य आंदोलनकारियों को शॉल सम्मान, त्याग-बलिदान पर प्रेरणादायक समारोह।

raajya andolankari samman samaroh gopeshwar samayhastakshar

raajya andolankari samman samaroh gopeshwar : गोपेश्वर कॉलेज में आंदोलनकारियों का सम्मान, 25 वर्षों की उपलब्धि और आत्ममंथन।