rajya andolankari samman samaroh pauri samayhastakshar

rajya andolankari samman samaroh pauri 2025: राज्य आंदोलनकारियों को शॉल सम्मान, त्याग-बलिदान पर प्रेरणादायक समारोह।

पौड़ी।
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती की पूर्व संध्या पर जनपद पौड़ी समेत सभी तहसील मुख्यालयों में राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह गरिमामय और भावपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत शहीद आंदोलनकारियों के चित्रों पर पुष्पांजलि और कृतज्ञता से हुई, जिसके बाद आंदोलनकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

पौड़ी आयोजन में विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, नगर पालिका अध्यक्ष हिमानी नेगी, ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी समेत तमाम अधिकारी व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राज्य की स्थापना में आंदोलनकारियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान को उत्तराखंड की असली पहचान करार दिया। वक्ताओं ने कहा कि अब हमारा कर्तव्य है कि आंदोलनकारी भावनाओं के अनुरूप राज्य का सतत विकास हो और यह शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व सुशासन में देश का अग्रणी राज्य बने।

इस समारोह में सम्मानित आंदोलनकारी विश्वंभर दत्त खंकरियाल, सुषमा रावत, बीरा भंडारी, रेवती नंदन डंगवाल, सरिता नेगी, अद्वैत बहुगुणा, महेंद्र असवाल, सावित्री नेगी, प्रेम बल्लभ पंत, कुंजिका प्रसाद उनियाल समेत कई आंदोलनकारियों ने अपने अनुभव, संघर्ष और बलिदान की प्रेरणादायक गाथा साझा की। सबका आह्वान था कि नई पीढ़ी आंदोलन की भावना से प्रेरित रहे और उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में भागीदार बने।

बीआर मॉडर्न विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गीत और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को भावनात्मक और प्रेरक बना दिया। समूचे जिले में अवसर की गरिमा और प्रेरणा को हर स्तर पर साझा किया गया।

2025 – पौड़ी राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह का सारांश

आयोजन स्थल/परिणामसम्मान विधिमुख्य अतिथि/वक्ताप्रेरक संदेश / विषय
पौड़ी तहसील मुख्यालयशॉल ओढ़ाकर सम्मान, पुष्पांजलिविधायक, DM, पालिकाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखआंदोलन, बलिदान, राज्य विकास
अन्य तहसीलेंसमान रूप से कार्यक्रमअधिकारी, जनप्रतिनिधिनई पीढ़ी का आह्वान, प्रेरणा
सांस्कृतिक कार्यक्रमस्वागत गीत, प्रस्तुतियाँछात्र, कलाकारराज्यगौरव, प्रेरक माहौल

राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह ने उत्तराखंड की संघर्षशील विरासत, आंदोलन व बलिदान की भावना और प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए नई पीढ़ी को जागृत करने का सशक्त संदेश दिया,संघर्ष ही राज्य की सबसे बड़ी प्रेरणा है।

More From Author

rajat jayanti parade dehradun samayhastakshar 2

rajat jayanti parade dehradun 2025: रजत जयंती परेड में उत्तराखंड की शौर्य गाथा, गौरव सम्मान और राज्य प्रगति का भव्य उत्सव।

rojgar mela kotdwar samayhastakshar

rojgar mela kotdwar 2025: कोटद्वार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेले में 16 कंपनियां, 343 युवाओं ने किया आवेदन।