pauri guldar nigrani satpal maharaj samayhastakshar

पौड़ी: गुलदार की गतिविधियों पर नजर, जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई शुरू।

पौड़ी।

कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन पौड़ी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने द्यूला, देवकुंडई, पोखड़ा और एकेश्वर ब्लॉक के प्रभावित गांवों में गुलदार की गतिविधियों पर सतत निगरानी शुरू कर दी है।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

पिंजरे और ट्रेंकुलाइजर गन तैनात

जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देश पर वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पर्याप्त पिंजरे लगाए हैं और वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई गई है। संभावित क्षेत्रों में ट्रेंकुलाइजर गन और कैमरे तैनात किए गए हैं, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो सके।

ग्रामीणों से सतर्कता की अपील

जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। ग्रामीणों की सुरक्षा और राहत के लिए प्रशासन, पुलिस और वन विभाग समन्वित रूप से कार्य कर रहे हैं।मंत्री का आश्वासन सतपाल महाराज ने कहा कि वन विभाग स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है और गुलदार को जल्द पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने जनता से धैर्य और सहयोग की अपील की।

More From Author

kotdwar bar association dharna sdm sohan singh saini transfer

कोटद्वार: एसडीएम सोहन सिंह सैनी के स्थानांतरण की मांग को लेकर वकीलों का धरना 26वें दिन भी जारी।

devbhoomi mega poorv sainik rally wellness kendra samayhastakshar

देहरादून: देवभूमि मेगा पूर्व सैनिक रैली, राज्यपाल और CDS ने किया सम्मान, वेलनेस केंद्र की घोषणा।