पौड़ी।
पौड़ी विकासखंड के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी विभागों को जनप्रतिनिधियों और स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकारी योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता और प्रशासन के बीच एक महत्वपूर्ण सेतु हैं। यदि अधिकारी और जनप्रतिनिधि आपसी सहयोग से कार्य करें, तो विकास कार्यों में तेजी आएगी।
जनप्रतिनिधियों ने उठाए कई मुद्दे
बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने खाद्यान वितरण प्रणाली, पेंशन मामलों और ग्राम स्वच्छता समितियों के खर्चों में पारदर्शिता से जुड़ी शिकायतों सहित कई मुद्दों को सामने रखा। जिलाधिकारी ने इन शिकायतों पर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा। साथ ही, “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े के तहत स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जनप्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया।
पारदर्शिता और समयबद्धता पर बल
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ प्राप्त हो। उन्होंने दोहराया कि जनप्रतिनिधि शासन और जनता के बीच की कड़ी हैं, और उनके सहयोग से विकास कार्यों की गति बढ़ेगी। ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका जरूरी है। “हमें यह सुनिश्चित करना है कि विकास योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की उम्मीदों को पूरा करना हमारी साझा जिम्मेदारी है,” उन्होंने कहा।
उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधि
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवमोहन शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, ब्लॉक विकास अधिकारी सौरभ हांडा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, ज्येष्ठ उप प्रमुख अर्चना तोपवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख नीरज पटवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।