चैंपियंस ट्रॉफी पर इस दिग्गज के बयान ने मचाई खलबली. (फोटो- pti)
बस कुछ दिनों का इंतजार और फिर शुरू होगा क्रिकेट का सबसे बड़ा घमासान चैंपियंस ट्रॉफी. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बेताब हैं. वहीं क्रिकेट के दिग्गजों को भी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार है. चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होने जा रही है और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स लगातार इसे लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं. अब पाक के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है. उन्होंने दावा किया कि अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी. साथ ही अख्तर ने टीम इंडिया की हार का दावा भी किया है.
सेमीफाइनल में पहुंचेगी अफगानिस्तान
शोएब अख्तर ने एक बातचीत के दौरान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वो भारत और पाकिस्तान के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को देखना चाहते हैं. अख्तर ये भी देखना चाहते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे. और बदला लें.
अफगानिस्तान की गिनती कमजोर टीमों के रूप में होती रही है. लेकिन बीते कुछ सालों में अफगानिस्तान ने दिखाया है कि वो किसी से कम नहीं हैं. साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. अब अफगानिस्तान को कोई भी टीम हल्के में नहीं लेती है. अफगानिस्तान 2023 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को भी हराने के काफी करीब थी और मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कस चुकी थी लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी ने उससे जीत छीन ली थी.
अख्तर का दावा- भारत को हरा देगा पाकिस्तान
अख्तर ने इसके अलावा ये दावा भी किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में महामुकाबला खेला जाएगा. लेकिन शोएब अख्तर का मानना है कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी. फाइनल में शोएब भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखना चाहते हैं.
पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश-न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया
23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ने से पहले टीम इंडिया दुबई में ही 20 फरवरी को बांग्लादेश का सामना करेगी. वहीं दो मार्च को भारतीत टीम अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगी.