भारतीय कोच गौतम गंभीर के साथ कप्तान रोहित शर्मा (फोटो क्रेडिट-PTI)
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. शुरुआती ओवरों में वह किसी भी गेंदबाज की लाइन और लेंथ बिगाड़ देते हैं और टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाते हैं. लेकिन रोहित इस समय 38 साल के हो गए हैं और टेस्ट में उनका खराब फार्म जारी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उनका बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. ऐसे में साई सुदर्शन उनका बेहतर विकल्प हो सकते हैं. क्योंकि सुदर्शन तकनीकी रूप से मजबूत हैं. और वह लांग फार्मेट खेल सकते हैं. जून में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में साई सुदर्शन नजर आ सकते हैं.
साई सुदर्शन ने पिछले साल काउंटी में खूब रन बनाए थे. उन्होंने अपने पहले ही सीजन में सर्रे की तरफ से खेलने उतरे और शतक ठोक दिया. सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक जमाया. 178 बॉल का सामना करते हुए इस युवा ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली. पारी का एक मात्र छक्का उन्होंने शतक तक पहुंचने के लिए लगाया. 237 मिनट तक मैदान पर वक्त बिताकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह लांग फार्मेट में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.
आकाश चोपड़ा ने साई सुदर्शन को बताया रोहित का विकल्प
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ साई सुदर्शन भारत के लिए पारी की शुरुआत कर सकते हैं. आकाश चोपड़ा ने बताया कि एक नाम जो मेरे दिमाग में आ रहा है और उसके लिए हम सभी को तैयार हो जाना चाहिए और वो भारतीय बैटिंग का भविष्य उनका नाम साई सुदर्शन है.
ये भी पढ़ें
साई सुदर्शन के बारे में आकाश चोपड़ा ने कहा कि आप उनके खेल और उनके टेंपरामेंट को देखें तो मुझे सचमुच लगता है कि उनका भविष्य काफी अच्छा है. उसे जहां मौका मिलेगा वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. आईपीएल 2025 में भी वह शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहा है. साउथ अफ्रीका के दौरे पर भी साई ने आसानी से रन बनाए. आकाश चोपड़ा ने कहा कि साई सुदर्शन केवल 23 साल के हैं. अगर उन्हें मौका मिला तो वह टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक टेस्ट मैच खेल सकते हैं. इस सीजन में साई सुदर्शन तेजी से रन बना रहे हैं और उनके खेलने की शैली भी बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह ही है.
इस सीजन पर खूब बोल रहा है साई सुदर्शन का बल्ला
गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे तमिलनाडु के 23 वर्षीय बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला इस सीजन पर खूब रन उगल रहा है. 9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना लिया. सुदर्शन आईपीएल इतिहास में एक वेन्यू में लगातार पांच अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले पहले भारतीय और एबी डिविलियर्स के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. सुदर्शन ने 9 अप्रैल को अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करते ही ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. साई ने इस सीज में अब तक पांच मैच की 5 पारियों में 74, 63, 49, 5, 82 रन बनाए हैं.
5 पारियों में से तीनों अर्धशतक उनके बल्ले से अहमदाबाद में आए हैं। पिछले सीजन अहमदाबाद में खेली अंतिम दो पारियों में सुदर्शन ने अर्धशतक जड़े थे. इस तरह साई सुदर्शन एक मैदान पर लगातार पांच अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बन गए. सुदर्शन 5 मैच की 5 पारियों में 250 रन बना चुके हैं. वह सीजन में 250 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय और तीसरे खिलाड़ी हैं. सुदर्शन पर्पल कैप की रेस में निकोलस पूरन (288 रन) के बाद दूसरे पायदान पर 273 रन के साथ हैं. मिचेल मार्श (265 रन) के तीसरे पायदान पर चल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खामोश रहा था रोहित का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा. पिछले आठ टेस्ट मैचों में रोहित का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने उनकी बल्लेबाजी टिक नहीं पा रही है. इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वह अच्छी फॉर्म में थे, लेकिन उसके बाद से वह अपनी विकेट आसानी से गंवाते आ रहे हैं.
आईपीएल में साई सुदर्शन का प्रदर्शन
साई ने अब तक अपने 30 मैचों के आईपीएल करियर में 48.41 के शानदार औसत से 1,307 रन बना लिए हैं. उन्होंने इस छोटे से करियर में एक शतक और 9 अर्धशतक भी लगाएं हैं. गुजरात टाइटंस का यह सूरमा अब IPL 2025 में भी कहर बरपा रहा है. उन्होंने पिछले सीजन 12 मैचों में 572 बना डाले थे और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वो इस बार 572 के आंकड़े को भी पार कर सकते हैं. जबकि दूसरी ओर रोहित शर्मा की बात करें तो इस सीजन में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश है. वह रन बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस सीजन के 4 मैचों की 4 पारियों में रोहित ने 0, 8, 13 और 17 रन ही बना पाए हैं. उनका बल्ला खामोश होने की वजह से मुंबई इंडियंस 5 मैचों में 4 मैच हार चुकी है. रोहित शर्मा की खराब फार्म चिंता विषय बनी हुई है. इस वजह से उनके संन्यास लेने की बात सबकी जुबान पर आ रही है.