मुक्तेश्वर/नैनीताल।
प्रशासन के साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी वंदना ने दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उद्यानिकी क्षेत्र में एप्पल मिशन के तहत विकसित बागानों का भ्रमण कर काश्तकारों से फल उत्पादन की जानकारी ली और उनकी समस्याओं का जायजा लिया। साथ ही, स्थानीय लोगों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। पर्यटन से जुड़े होटल व्यवसायियों के साथ बैठक कर उन्होंने रोजगार की संभावनाओं पर चर्चा की।
महिला समूहों का उत्साहवर्धन
इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला स्वयं सहायता समूहों से मुलाकात की और उनके द्वारा तैयार उत्पादों व स्वरोजगार गतिविधियों की जानकारी ली, साथ ही उनका हौसला बढ़ाया।
कुमाऊं वाणी रेडियो का निरीक्षण
भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा सूपी में टेरी परियोजना स्थल पर कुमाऊं वाणी सामुदायिक रेडियो केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संचालकों से जानकारी लेते हुए कहा कि सामुदायिक रेडियो का महत्व है और इसे आधुनिक तकनीक से जोड़कर अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए। रेडियो के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए कृषि, उद्यान और ग्राम्य विकास विभागों को समय-समय पर प्रसारण करने का सुझाव दिया। जिला विकास अधिकारी को विभागों का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए।
पेयजल समस्याओं पर सख्ती
ग्राम सूपी में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत कार्यों में गुणवत्ता की कमी, अधूरे कार्य और पेयजल आपूर्ति की शिकायतें उठाईं। जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को 10 दिनों में समाधान करने और गैर-जिम्मेदार अवर अभियंताओं का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कृषि और उद्यानिकी पर ध्यान
जिलाधिकारी ने कृषि और उद्यानिकी कार्यों की जानकारी ली और टेरी परियोजना के शोध कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कृषि व उद्यान विभाग को वैज्ञानिक संस्थानों के साथ समन्वय कर उच्च मूल्य की फसलों का उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की स्वैच्छिक चकबंदी की मांग पर उप जिलाधिकारी और तहसीलदार को पहल करने को कहा। जंगली जानवरों से फसलों को नुकसान की शिकायत पर मुख्य कृषि अधिकारी को तारबाड़ के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
किसानों के उत्पादों का विपणन
किसानों ने उत्पादों के विपणन की समस्या उठाई, जिस पर जिलाधिकारी ने मंडी परिषद, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर समाधान का आश्वासन दिया। कूड़ा निस्तारण और अवैध कब्जे की शिकायतों पर स्वच्छता समिति गठन और 10 दिनों में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। पटवारियों को क्षेत्र में अतिक्रमण न होने का प्रमाण पत्र देने को कहा।
एप्पल मिशन की प्रगति
बूढ़ीबना में खड़क सिंह और आनंद सिंह के सेब बागानों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने आनंद सिंह के कोरोना काल में स्वरोजगार अपनाने को रिवर्स पलायन का उदाहरण बताया और दूसरों को प्रेरित किया।
शिक्षा और बुनियादी ढांचा
कसियालेख के पीएम श्री इंटर कॉलेज में पठन-पाठन और व्यवस्थाओं की सराहना की। पेयजल के लिए ट्यूबवेल की व्यवस्था और खेल मैदान व चहारदीवारी के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। प्रभारी प्रधानाचार्य को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित करने की घोषणा की।
पर्यटन और सड़क सुरक्षा
मुक्तेश्वर होटल व रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ बैठक में पेयजल, सड़क सुधार और कूड़ा निस्तारण की समस्याएं उठीं। जिलाधिकारी ने 90% पूर्ण पेयजल योजनाओं को 10 दिनों में पूरा करने, सड़कों पर हॉटमिक्स, पैचवर्क और क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए। अवैध होटलों और होमस्टे के खिलाफ एक सप्ताह में सर्वे और कार्रवाई का आदेश दिया। सड़क सुरक्षा ऑडिट के लिए उप जिलाधिकारी, एआरटीओ, लोनिवि और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। भटेलिया में बंद हाईटेक शौचालय को जिला पंचायत और महिला समूहों के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिए।
होमस्टे और स्थानीय रोजगार
सुनकिया में घस्यारी स्वयं सहायता समूह के होमस्टे का निरीक्षण कर चीड़ और निगाल से बने ढांचे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे होमस्टे पर्यटन और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देंगे। जिला पर्यटन अधिकारी को साइनेज, कूड़ादान और सौर ऊर्जा लाइट लगाने के निर्देश दिए।
जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, उप जिलाधिकारी धारी के एन गोस्वामी, कृषि, उद्यान, पशुपालन, लोनिवि, सिंचाई, पर्यटन विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।