kotdwar bar association dharna sdm sohan singh saini transfer

कोटद्वार: एसडीएम सोहन सिंह सैनी के स्थानांतरण की मांग को लेकर वकीलों का धरना 26वें दिन भी जारी।

कोटद्वार।

एसडीएम सोहन सिंह सैनी के जिले से बाहर स्थानांतरण की मांग को लेकर कोटद्वार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं का धरना शुक्रवार को 26वें दिन भी तहसील परिसर में जारी रहा।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

वकीलों ने एसडीएम की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन और राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा। इस धरने के समर्थन में कई स्टांप वेंडर भी शामिल हो गए।

कार्यशैली पर गंभीर आरोप

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी और उपाध्यक्ष राजीव पटवाल ने कहा कि एसडीएम की कार्यशैली से अधिवक्ताओं में व्यापक असंतोष है।

kotdwar bar association dharna sdm sohan singh saini transfer

उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानांतरण न होने तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा। शुक्रवार को एसडीएम सैनी के अवकाश पर रहने के कारण लैंसडाउन की एसडीएम शालिनी मौर्य अतिरिक्त प्रभार संभालने कोटद्वार पहुंचीं। उन्होंने वकीलों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया, लेकिन अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे और बातचीत विफल रही।

धरने में सक्रिय भागीदारी

धरना प्रदर्शन में ललित पटवाल, सुनील डोबरियाल, रश्मि चंदोला, हुकुम सिंह, बृजमोहन नैथानी, दीपेंद्र दानी, जगतराम कोटनाला, आनंद कुमार, राहत नाज और नीता नेगी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। एसोसिएशन ने कहा कि यह आंदोलन वकीलों के हितों की रक्षा के लिए है, और प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।

More From Author

minister ganesh joshi dhan dhanya yojana samayhastakshar

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना के शुभारंभ में लिया हिस्सा।

pauri guldar nigrani satpal maharaj samayhastakshar

पौड़ी: गुलदार की गतिविधियों पर नजर, जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई शुरू।