कोटद्वार।
एसडीएम सोहन सिंह सैनी के जिले से बाहर स्थानांतरण की मांग को लेकर कोटद्वार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं का धरना शुक्रवार को 26वें दिन भी तहसील परिसर में जारी रहा।

वकीलों ने एसडीएम की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, आंदोलन और राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा। इस धरने के समर्थन में कई स्टांप वेंडर भी शामिल हो गए।
कार्यशैली पर गंभीर आरोप
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी और उपाध्यक्ष राजीव पटवाल ने कहा कि एसडीएम की कार्यशैली से अधिवक्ताओं में व्यापक असंतोष है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानांतरण न होने तक आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा। शुक्रवार को एसडीएम सैनी के अवकाश पर रहने के कारण लैंसडाउन की एसडीएम शालिनी मौर्य अतिरिक्त प्रभार संभालने कोटद्वार पहुंचीं। उन्होंने वकीलों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया, लेकिन अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे और बातचीत विफल रही।
धरने में सक्रिय भागीदारी
धरना प्रदर्शन में ललित पटवाल, सुनील डोबरियाल, रश्मि चंदोला, हुकुम सिंह, बृजमोहन नैथानी, दीपेंद्र दानी, जगतराम कोटनाला, आनंद कुमार, राहत नाज और नीता नेगी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। एसोसिएशन ने कहा कि यह आंदोलन वकीलों के हितों की रक्षा के लिए है, और प्रशासन को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।