खेल

IPL में कब-कब और कितने दिनों के लिए आई रुकावट? टूर्नामेंट के 18 सीजन का ऐसा है इतिहास

भारत-पाकिस्तान तनाव का IPL पर पड़ा असर. (फोटो- Pti)

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग, इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अचानक रोक दिया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बढ़ने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टूर्नामेंट रोकने का फैसला करना पड़ा. बीसीसीआई ने 9 मई को 58 मैच के बाद टूर्नामेंट को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया. 2008 में शुरू हुए इस लीग के इतिहास में ये पहला मौका नहीं है, जब टूर्नामेंट को अलग-अलग वजहों से टालना पड़ा है.

आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और उसके बाद से लगातार ये टूर्नामेंट बिना किसी परेशानी के चलता रहा लेकिन पिछले 5 साल में ये तीसरी बार है जब बीसीसीआई को मजबूरी में टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा है. इसमें भी ये दूसरा मौका है, जब टूर्नामेंट बीच में रुका है, जबकि एक बार आईपीएल को शुरू होने से पहले ही स्थगित करना पड़ा था. चलिए आपको बताते हैं कि कब-कब और कितने दिनों के लिए आईपीएल स्थगित हुआ है?

आईपीएल 2025

सबसे पहले बात आईपीएल 2025 की ही करते हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी और इसके बाद से ही पिछले करीब डेढ़ महीने में टूर्नामेंट के 57 मैच पूरे हो चुके थे. लीग का 58वां मैच धर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा था, जब सिर्फ 10.1 ओवर के बाद मैच रद्द कर दिया गया. अगले ही दिन यानि 9 मई को टूर्नामेंट को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया. अब टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू होगा, इसका इंतजार है.

आईपीएल 2020

सबसे पहली बार 2020 में आईपीएल को स्थगित करना पड़ा था. तब टूर्नामेंट की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन उसी वक्त पहली बार कोरोनावायरस महामारी ने दुनिया को जकड़ लिया था. भारतीय बोर्ड ने 15 मार्च को टूर्नामेंट को 14 अप्रैल तक स्थगित किया था और फिर 15 अप्रैल को इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया. आखिरकार 174 दिन बाद 19 सितंबर 2020 को टूर्नामेंट UAE में शुरू हुआ और पूरा किया गया.

आईपीएल 2021

इसके एक साल बाद फिर ऐसा ही हुआ. इस बार बीसीसीआई ने बायो-बबल में टूर्नामेंट के आयोजन शुरू किया और सिर्फ 3-4 वेन्यू पर ही टूर्नामेंट आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत 9 अप्रैल को हुई थी लेकिन कोरनावायरस की दूसरी लहर के कारण 2 मई को होने वाला मुकाबला टाल दिया गया. इसी दौरान कुछ खिलाड़ी वायरस की चपेट में आ गए और फिर अगले 2 मैच भी टल गए. आखिरकार 5 मई को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया. आखिरकार 139 दिन बाद 19 सितंबर को एक बार फिर UAE में ही टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से को शुरू कर पूरा किया गया.

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.