dehradun tanakpur express tri weekly approval samayhastakshar

Dehradun Tanakpur Express: देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस अब हफ्ते में तीन बार, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी।

उत्तराखंड में रेल संपर्क को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए रेल मंत्रालय ने देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस Dehradun Tanakpur Express (15019/15020) की सेवा आवृत्ति बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। अब यह ट्रेन साप्ताहिक की जगह हफ्ते में तीन दिन चलेगी, जिससे कुमाऊं और गढ़वाल के बीच आवागमन और सुगम होगा।

नई व्यवस्था के तहत 15019 देहरादून–टनकपुर एक्सप्रेस बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी, जबकि वापसी में 15020 टनकपुर–देहरादून एक्सप्रेस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। इससे पहले यह ट्रेन केवल सप्ताह में एक बार चलती थी।

यह निर्णय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की 08 अक्टूबर को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हुई मुलाकात का नतीजा है। बैठक में मुख्यमंत्री ने रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया था, जिसके बाद रेल मंत्रालय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस मांग को स्वीकृति दे दी।

रेल मंत्रालय के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यात्रियों की बढ़ती मांग और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय शीघ्र लागू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड का आभार जताते हुए कहा,

“देहरादून–टनकपुर रेल सेवा का विस्तार क्षेत्रीय विकास, व्यापार और पर्यटन को गति देगा। यह यात्रियों के लिए राहत भरा कदम है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल संरचना को सुदृढ़ करने के लिए ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। राज्य के पर्वतीय और सीमांत इलाकों में भी रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है, जो आने वाले समय में बेहतर संपर्क सुनिश्चित करेगा।

रेल मंत्रालय ने इस बदलाव की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए हैं।

More From Author

bolero vahan kiraya

धुमाकोट: राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने बुलेरो वाहन किराए पर लेने के लिए सीलबंद कोटेशन आमंत्रित किए

share market samayhastakshar

Sensex Nifty Rally: सेंसेक्स 860 अंक उछला, निफ्टी चार महीने के उच्चतम स्तर पर; रुपया भी मजबूत।