rashtriya dak saptah main postmaster achievements samayhastakshar

राष्ट्रीय डाक सप्ताह पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने साझा किए उपलब्धियां, 31 गांवों में नए डाकघरों का प्रस्ताव

देहरादून।

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर उत्तराखंड डाक परिमंडल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने पत्रकारों से चर्चा में डाक विभाग की कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि राज्य के 31 गांवों में नए डाकघर खोलने का प्रस्ताव निदेशालय को भेजा गया है। साथ ही, निष्क्रिय आधार केंद्रों को शीघ्र सक्रिय करने की दिशा में प्रयास तेज हैं।

डाक सप्ताह का कार्यक्रम

पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि 6 से 10 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें 6 अक्टूबर को प्रौद्योगिकी दिवस, 7 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन दिवस, 8 अक्टूबर को डाक टिकट एवं नागरिक केंद्रित सेवाएं दिवस, 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस और 10 अक्टूबर को ग्राहक दिवस शामिल हैं। विश्व डाक दिवस की थीम “लोकल सर्विस, ग्लोबल रीच” है, जो डाक विभाग की वैश्विक भूमिका से लोगों को अवगत कराने का उद्देश्य रखती है।

महिला सशक्तिकरण योजना

महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए शुरू महिला सम्मान बचत पत्र योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं 1,000 से 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं। योजना पर दो वर्षों के लिए 7.5% ब्याज मिलता है। अब तक उत्तराखंड में 90,000 से अधिक खाते खोले गए हैं। इसके अलावा, 2.70 लाख बचत बैंक खाते खुल चुके हैं और 103 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है।

निर्यात केंद्रों का योगदान

उन्होंने बताया कि देहरादून IBC सहित 18 डाकघर निर्यात केंद्र संचालित हैं। पहला केंद्र 2022 में रुड़की प्रधान डाकघर में शुरू हुआ था। 2022 से अब तक इनसे 1.2 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

संस्कृति संरक्षण के प्रयास

डाक विभाग ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए विशेष आवरण जारी किए हैं, जिनमें जागेश्वर धाम, कटारमल सूर्य मंदिर, मूंज घास, भोज पत्र, पौना नृत्य, गोपीनाथ मंदिर, वसुधारा जलप्रपात, बद्रीनाथ धाम, थुनेर, मसूरी और भारतीय वन्यजीव संस्थान शामिल हैं।

युवाओं को प्रोत्साहन

छात्रों में डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देने के लिए ‘दीन दयाल स्पर्श योजना’ और पत्र लेखन के लिए ‘ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता’ चलाई जा रही है।

बीमा योजनाओं में वृद्धि

डाक जीवन बीमा (PLI) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) में लोगों का जुड़ाव बढ़ रहा है। PLI में 2023-24 में 6,614 नई पॉलिसियां और 137.65 करोड़ रुपये का प्रीमियम अर्जित हुआ, जबकि 2025 में अब तक 5,110 पॉलिसियां और 71.98 करोड़ रुपये। RPLI में 2023-24 में 13,192 पॉलिसियां और 97.90 करोड़ रुपये, 2025 में 9,945 पॉलिसियां और 40.87 करोड़ रुपये।

डिजिटल सेवाओं का विस्तार

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने डिजिटल सेवाओं में प्रगति की। 2023-24 में 58,264 प्रीमियम खाते खोले गए, 2025 में 24,145। जनरल बीमा (GI) में 2023-24 में 54.12 लाख रुपये की पॉलिसियां, 2025 में 69 लाख रुपये।

डाकघरों का जीर्णोद्धार

2023-24 में देहरादून GPO, कैंट प्रधान डाकघर और कोटद्वार प्रधान डाकघर का जीर्णोद्धार हुआ। दो डाकघरों में महिला शौचालय, दो में रैंप, 17 में ब्रेल साइनेज लगाए गए। पांच लघु डाकघरों का निर्माण प्रगति पर है।

रिक्त पदों पर भर्ती

2025 के लिए ग्रामीण डाक सेवक के 1,238 पदों की चयन सूची जारी हुई, जिनमें 802 का प्रशिक्षण चल रहा है और 436 ने ज्वाइन नहीं किया। रिक्त पदों के लिए नई सूची जल्द ऑनलाइन जारी होगी।

अन्य पहलें

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में GPO पर वृक्षारोपण, 10 किमी पोस्टाथन वॉक रिले, सेल्फ बुकिंग कियोस्क मशीन, DIGIPIN सेवा और “गंगाजल सेवा” में 2023-24 में 4,64,640 बोतलें, 2025 में 2,70,000 बोतलें आपूर्ति।

More From Author

srinagar garhwal mental health vidhi shivir samayhastakshar

श्रीनगर गढ़वाल: सहकारिता मेला में मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर, अधिनियमों की जानकारी दी गई

dehradun 840 schools virtual class network cm dhami samayhastakshar

देहरादून: 840 राजकीय विद्यालय वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़ेंगे, सीएम धामी 11 अक्टूबर को करेंगे शुभारंभ