देहरादून।
राजधानी में चेकिंग ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार वाहन ने रविवार तड़के गंभीर रूप से घायल कर दिया। थाना डालनवाला क्षेत्र स्थित आराघर टी जंक्शन पर सुबह करीब 3:45 बजे चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल सुगन पाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद को एक महिंद्रा थार चालक ने टक्कर मार दी। घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल 108 एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर अवस्था के मद्देनजर निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने निजी अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना और treating doctors को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी निरीक्षक कैंट और डालनवाला को हर संभव सहायता देने के आदेश दिए गए।
उधर, डालनवाला पुलिस ने टक्कर मारकर भागने वाले आरोपी मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी की महिंद्रा थार वाहन को सीज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।
एसएसपी अजय सिंह ने बयान में कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ ऐसी गंभीर घटनाओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। घटना के बाद राजधानी में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उच्च अधिकारियों ने सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।



