देहरादून।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के समग्र विकास को गति देने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। विभिन्न जिलों में भवन निर्माण, सड़क सुधार, बाढ़ सुरक्षा, सिंचाई, विद्युत वितरण और पंचायतों को अनुदान सहित कुल 900 करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है।
इन स्वीकृतियों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विस्तार होगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
भवन निर्माण: चम्पावत-हरिद्वार-पौड़ी में नई सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने जनपद चम्पावत के तहसील बाराकोट में अनावश्यक भवन निर्माण के लिए 3.03 करोड़, हरिद्वार मुख्यालय के ऑफिसर्स कॉलोनी में श्रेणी-05 के दो शासकीय आवासों के निर्माण हेतु 1.86 करोड़ तथा पौड़ी गढ़वाल के तहसील कार्यालय में मीटिंग हॉल व अतिरिक्त कक्षों के लिए 2.08 करोड़ की स्वीकृति दी। इसके अलावा, चम्पावत के लोहाघाट बस स्टेशन में कार्यालय भवन, कार्यशाला और स्टोर कक्ष निर्माण के लिए 7.16 करोड़ की धनराशि जारी की गई। ये परियोजनाएं प्रशासनिक दक्षता बढ़ाएंगी और यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करेंगी।
पंचम राज्य वित्त आयोग: पंचायतों व शहरी निकायों को 697 करोड़ का अनुदान
पंचम राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों पर सभी जिला पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2025-26 की तृतीय किश्त के रूप में 83.25 करोड़, क्षेत्र पंचायतों को द्वितीय छमाही के लिए 78 करोड़ तथा ग्राम पंचायतों को द्वितीय छमाही हेतु 200 करोड़ अवमुक्त किए गए। इसी क्रम में शहरी स्थानीय निकायों को तृतीय त्रैमासिक किश्त के लिए 333 करोड़ तथा तीन गैर-निर्वाचित निकायों को द्वितीय छमाही के लिए 3 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई। इससे ग्रामीण विकास योजनाओं को बल मिलेगा और स्थानीय स्वशासन मजबूत होगा।
सड़क सुधार: मसूरी-सितारगंज-विकासनगर में नई सड़कें
राज्य योजना के तहत देहरादून के मसूरी विधानसभा क्षेत्र में अनास्वाला मालसी मोटर मार्ग (किमी 4 से 7) के अतिक्रमण हटाने के बाद एज-टू-एज पुनर्निर्माण के लिए 3.19 करोड़, ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में खनिया नंबर-4 के विभिन्न मार्गों पर हॉट मिक्स व सुदृढ़ीकरण के लिए 2.43 करोड़ तथा विकासनगर में नबावगढ़ पुल नंबर-1 से खादर तक मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण हेतु 3.13 करोड़ स्वीकृत किए गए। ये कार्य आवागमन को सुगम बनाएंगे।
शहरी विकास व बाढ़ सुरक्षा: बागेश्वर-कोटद्वार में मजबूती
शहरी विकास विभाग की मिसिंग लिंक परियोजना के तहत बागेश्वर में 113 वर्ष पुराने 51 मीटर स्पैन पैदल झूला पुल (सरयू नदी) के जीर्णोद्धार तथा देहरादून के काठ बंगला निम्न आय वर्ग हाउसिंग सोसाइटी में बाह्य विद्युत व पेयजल लाइन बिछाने के लिए कुल 4.16 करोड़ जारी। पौड़ी गढ़वाल के दुगड्डा विकास खंड, कोटद्वार में खोह नदी के बाएं तट पर ग्राम ग्रास्टनंगज की बाढ़ सुरक्षा के लिए 5.81 करोड़ की स्वीकृति दी गई।
शिक्षा व पर्यटन: विश्वविद्यालय व मंदिर विकास
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय चम्पावत में केंद्रीय पुस्तकालय, चारदीवारी तथा मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 2 करोड़, बागेश्वर के कपकोट में श्री एंजेडी बूबू मंदिर स्थल विकास के लिए 97.20 लाख तथा पिथौरागढ़ में रौछडा से रा.इ.का. मढ़मानले तक संपर्क मार्ग के लिए 23.74 लाख स्वीकृत। ये परियोजनाएं शिक्षा व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी।
सिंचाई व ऊर्जा: नाबार्ड व एडीबी से मजबूत बुनियादी ढांचा
नाबार्ड वित्त पोषण से विभिन्न जिलों में सिंचाई विभाग की 16 योजनाओं के लिए 52.81 करोड़ तथा उत्तराखंड ट्रांसमिशन स्ट्रेंथनिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन इम्प्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत एडीबी की प्रथम किश्त के रूप में 200 करोड़ स्वीकृत। इससे कृषि उत्पादन व बिजली वितरण में सुधार होगा।