cm dhami uttarakhand premier league 2025 samapan

देहरादून: सीएम धामी ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 के समापन में खिलाड़ियों को किया प्रेरित, खेलभूमि बनाने का संकल्प

देहरादून:

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा आयोजित उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) 2025 के समापन समारोह में भाग लिया। उन्होंने चैंपियनशिप विजेता टीम को बधाई दी और सभी खिलाड़ियों व आयोजकों का स्वागत किया। सीएम ने कहा, “हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन खेल भावना, परिश्रम और जज्बा सबसे महत्वपूर्ण हैं।”

उन्होंने खेलों के शारीरिक-मानसिक विकास, अनुशासन और टीमवर्क जैसे गुणों पर जोर दिया।सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ और ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की सराहना की, जो देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत खेलों में वैश्विक मंच पर पहचान बना रहा है। हमारी सरकार भी उत्तराखंड में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने और महिला खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने यूपीएल में चार महिला टीमों के शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की और कहा कि यह भविष्य में मील का पत्थर साबित होगा।

महिला क्रिकेट में उत्तराखंड का दबदबा:

सीएम ने गर्व जताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने कम समय में बीसीसीआई की अंडर-19 प्रतियोगिता में दो बार चैंपियन ट्रॉफी जीती। राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत और नंदनी कश्यप ने न्यूजीलैंड में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। “हमारा युवा खेलों में उत्तराखंड की अलग पहचान बना रहा है,” उन्होंने कहा।

खेलभूमि उत्तराखंड: नई योजनाएं

सीएम ने चिंता जताई कि कई पर्वतीय मूल के खिलाड़ी आईपीएल में अन्य राज्यों की टीमों से खेल रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन से उत्तराखंड की टीम को देश की सबसे मजबूत बनाने की व्यवस्था करने को कहा। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के 103 पदक जीतने पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह ‘देवभूमि’ को ‘खेलभूमि’ बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है।राज्य में विश्वस्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की चर्चा करते हुए सीएम ने बताया कि जल्द ही ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ लागू होगा, जिसके तहत आठ शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित होंगी। इनमें हर साल 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगे। हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है।

खेल नीति: खिलाड़ियों को प्रोत्साहन

नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को ‘आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी दी जा रही है। मुख्यमंत्री खेल विकास निधि, मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना, उदीयमान खिलाड़ी योजना और खेल किट योजना से युवा खिलाड़ियों को समर्थन मिल रहा है। ‘उत्तराखंड खेल रत्न’ और ‘हिमालय खेल रत्न’ पुरस्कारों से खिलाड़ियों का सम्मान हो रहा है। 4 प्रतिशत खेल कोटा पुनः लागू कर खिलाड़ियों को अवसर दिए जा रहे हैं।

सफलता का मंत्र: विकल्प रहित संकल्प

सीएम ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “सफलता का मंत्र है ‘विकल्प रहित संकल्प’। लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए जी-जान लगाएं।” समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक उमेश शर्मा, क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, खेल विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 में छह पुरुष और चार महिला टीमों ने भाग लिया, जिसमें देहरादून ड्रेगन्स ने पुरुष वर्ग और नैनीताल पैंथर्स ने महिला वर्ग में खिताब जीता। टूर्नामेंट में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किए गए। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इस आयोजन को बीसीसीआई के दिशानिर्देशों के तहत संचालित किया, जिसमें स्टेडियम की विश्वस्तरीय सुविधाओं की सराहना हुई। सीएम धामी ने घोषणा की कि अगले वर्ष यूपीएल को और भव्य बनाने के लिए राज्य सरकार अतिरिक्त अनुदान देगी। यह टूर्नामेंट उत्तराखंड को खेल पर्यटन के केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी सहायक रहा।

More From Author

lansdown cm dhami shaheed samman samaroh sainik kalyan samayhastakshar

लैंसडाउन: सीएम धामी ने शहीदों को नमन किया, सैनिक कल्याण के लिए 1 करोड़ अनुग्रह राशि व नामकरण घोषणाओं का ऐलान

dehradun mdda avaidh plotting bulldozer samayhastakshar

देहरादून: एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर, 26 बिघा भूमि मुक्त; कई भवन सील, सीएम धामी की नीति पर सख्ती