देहरादून।
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी। उन्होंने अधिकारियों को नंदा राजजात यात्रा से संबंधित कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि यात्रा शुरू होने से पहले सभी तैयारियां हो जाएं।
शारदा घाट पुनर्विकास पर जोर
शारदा घाट पुनर्विकास प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि सौंदर्यीकरण और अन्य कार्यों में स्वदेशी सामग्री को प्राथमिकता दी जाए। घाट निर्माण में कम रखरखाव वाली नई तकनीकों का उपयोग हो और पैदल मार्गों को प्राकृतिक रूप से घास आदि लगाकर ठंडा रखा जाए। उन्होंने विदेशी सामग्री के बजाय स्वदेशी सामग्री के उपयोग से लागत कम करने पर बल दिया। यदि विदेशी सामग्री जरूरी हो, तो उसका तार्किक औचित्य समिति के सामने प्रस्तुत हो।
यूपीसीएल की 125वीं बोर्ड बैठक
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की 125वीं बोर्ड बैठक भी हुई। उन्होंने बोर्ड में सचिव वित्त और टेक्निकल पृष्ठभूमि के व्यक्ति को शामिल करने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट लागत कम करने और सस्ते ऋण के लिए वित्त एजेंसियों से संपर्क करने को कहा। अगले वित्त वर्ष के बजट के लिए फरवरी-मार्च तक बोर्ड की संस्तुति लेने के निर्देश दिए।
विजिलेंस और ईआरपी पर जोर
मुख्य सचिव ने यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल में विजिलेंस मैकेनिज्म स्थापित करने के लिए सचिव विजिलेंस के साथ बैठक करने को कहा। यूपीसीएल को 1 जनवरी 2026 से एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) लागू करने और तीनों कॉरपोरेशनों में त्रैमासिक प्रदर्शन समीक्षा करने के निर्देश दिए। इससे अल्पकालिक लक्ष्यों की प्रगति का आकलन और सुधार के क्षेत्र चिह्नित होंगे।
नई तकनीकों का उपयोग
नई तकनीकों के उपयोग पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें लागू करने से पहले एक-दो स्थानों पर परीक्षण हो, ताकि असफलता पर नुकसान कम हो। सभी कॉरपोरेशनों को पेशेवर दृष्टिकोण अपनाने और प्रोजेक्ट्स शुरू करने से पहले टेक्नो-इकोनॉमिक फीजिबिलिटी परीक्षण करने को कहा।
बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल, यूपीसीएल एमडी अनिल यादव, यूजेवीएनएल एमडी संदीप सिंघल, पिटकुल एमडी पी.सी. ध्यानी, स्वतंत्र निदेशक पराग गुप्ता, बी.पी. पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।