minister ganesh joshi dhan dhanya yojana samayhastakshar

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना के शुभारंभ में लिया हिस्सा।

देहरादून।

उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को गढ़ी कैंट के हरबंस कपूर मेमोरियल हॉल में वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ₹42,000 करोड़ से अधिक की कृषि परियोजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और कैंट विधायक सविता कपूर भी मौजूद रहीं। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सैकड़ों कृषक और बागवान इस आयोजन में शामिल हुए।

पीएम धन-धान्य और दलहन मिशन का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा से “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का शुभारंभ किया। साथ ही, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 1,100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम धन-धान्य कृषि योजना का लक्ष्य 100 कम उत्पादकता वाले जिलों में कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना, सिंचाई और भंडारण सुधारना, और किसानों को सुलभ ऋण प्रदान करना है। यह योजना 6 वर्षों तक चलेगी, जिसमें प्रति वर्ष ₹24,000 करोड़ का प्रावधान है। नीति आयोग, कृषि विश्वविद्यालयों और 11 मंत्रालयों के समन्वय से जिला-स्तरीय योजनाओं के माध्यम से इसे लागू किया जाएगा।

उत्तराखंड के लिए गौरव

गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि चमोली और अल्मोड़ा का इस योजना में चयन उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के जीवन में नई आशा और संभावनाएं लाएगी। पीएम मोदी जितनी चिंता सीमा पर खड़े जवान की करते हैं, उतनी ही किसानों की भी करते हैं। उनके नेतृत्व में कृषि नवाचार, मूल्य संवर्द्धन और किसानों की आय बढ़ाने में ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।

उत्तराखंड में कृषि की संभावनाएं

जोशी ने बताया कि प्रदेश में 5.51 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्रफल है, और भौगोलिक परिस्थितियां फल, सब्जी, मसाला, पुष्प, मशरूम और शहद उत्पादन के लिए अनुकूल हैं। मैदानी क्षेत्र खाद्यान्न उत्पादन में अग्रणी हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। स्थानीय फसलों जैसे मंडुवा, झंगोरा, चौलाई, भट्ट, राजमा और लान धान को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास हो रहे हैं।

महिला सशक्तिकरण पर जोर

कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों की प्राथमिकताओं को केंद्र में रखकर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है। कार्यक्रम में 102 महिला समूहों को ड्रोन वितरित किए गए और उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई, ताकि महिला किसान आधुनिक तकनीक से सशक्त हों।

कृषि क्षेत्र में प्रगति

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी ने कृषि, मत्स्य और पशुपालन में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और कैंट विधायक सविता कपूर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। जैविक परिषद उपाध्यक्ष भूपेश उपाध्याय, सचिव कृषि एसएन पांडेय, अपर सचिव ग्राम्य विकास झरना कमठान, आयुक्त ग्राम्य विकास अनुराधा पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

More From Author

dehradun uksssc graduate exam samayhastakshar

यूकेएसएससी ने 21 सितंबर की स्नातक स्तर परीक्षा रद्द की, तीन माह में दोबारा होगी, सीबीआई जांच की सिफारिश

kotdwar bar association dharna sdm sohan singh saini transfer

कोटद्वार: एसडीएम सोहन सिंह सैनी के स्थानांतरण की मांग को लेकर वकीलों का धरना 26वें दिन भी जारी।