bhagwanpur block athletics pratiyogita udghatan mamata rakesh samayhastakshar

भगवानपुर ब्लॉक की 25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

भगवानपुर।

भगवानपुर ब्लॉक की 25वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी करौंदी भगवानपुर में आज हुआ। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि विधायक ममता राकेश ने कहा कि खेल न केवल बच्चों का शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि उनका मानसिक विकास भी सुनिश्चित करते हैं। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही समृद्ध भारत की मजबूत नींव रख सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आज खेलों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।

सरकारी योजनाओं का जिक्र

खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि उत्तराखंड और केंद्र सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। भगवानपुर ब्लॉक से लगभग 200 खिलाड़ियों को राज्य सरकार प्रतिमाह 1,000 रुपये की धनराशि दे रही है।

परिश्रम से सफलता का उदाहरण

ब्लॉक एथलेटिक्स रैली के संयोजक और बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और अनुशासन से कोई भी बच्चा महान खिलाड़ी बन सकता है। उन्होंने विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट, भारतीय क्रिकेट कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुक्केबाज निकहत जरीन का उदाहरण दिया, जो कठिन परिस्थितियों से निकलकर वैश्विक स्तर पर सफल हुए। संयोजक गर्ग ने अचीवर्स स्पोर्ट्स अकैडमी के मालिक राजकुमार सिंधु को मैदान और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आभार जताया।

प्रतियोगिताओं का विवरण

ब्लॉक खेल समन्वयक धनंजय मलिक ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की 100 से अधिक प्रतियोगिताएं होंगी। 30 विद्यालयों से 550 से अधिक बाल-युवा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।प्रारंभिक परिणाम

  • प्रथम स्थान: सुमित कुमार (आरएनआई इंटर कॉलेज, भगवानपुर)
  • द्वितीय स्थान: विनय कुमार (गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज, बुग्गावाला)
  • तृतीय स्थान: बिलाल अहमद (गुरु तेग बहादुर इंटर कॉलेज, बुग्गावाला)
  • लड़कियों में प्रथम: खुशी (बीडी इंटर कॉलेज, भगवानपुर)
  • द्वितीय: जकिया (राजकीय इंटर कॉलेज, सिकंदरपुर)
  • तृतीय: रूपा (राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, बुग्गावाला)

जिला खेल समन्वयक गजेंद्र सिंह, व्यायाम शिक्षक अरुण मलिक, ओम सिंह, विनीत सिंह, जतिन त्यागी, अमित सैनी, ओपी सोनकर, मनीष सक्सेना, विपुल कुमार, प्रदीप कुमार, भीम सिंह, सुधीर सैनी, संजय पाल, नेत्रपाल, विजय त्यागी, रजत बहुखंडी, पुष्पराज सिंह चौहान, रजनीश, सैयद त्यागी, महिला व्यायाम शिक्षक रीना देवी, संगीता, उजमा, कल्पना सैनी, शालिनी मनी, सुप्रिया गोड़, ललिता, अनुदीप, पारुल, अर्चना पाल, संगीता गुप्ता, निधि, तनु, शहरिन, हिमांशी, पायल सहित कई लोग मौजूद रहे।

More From Author

dehradun yuva apda mitra yojana shubharambh samayhastakshar

देहरादून: युवा आपदा मित्र योजना का शुभारंभ, हरिद्वार में 50 एनसीसी कैडेट्स का सात दिवसीय शिविर शुरू

dehradun uksssc graduate exam samayhastakshar

यूकेएसएससी ने 21 सितंबर की स्नातक स्तर परीक्षा रद्द की, तीन माह में दोबारा होगी, सीबीआई जांच की सिफारिश