baikunth chaturdashi mela srinagar garhwal samayhastakshar

baikunth chaturdashi mela srinagar garhwal : सात दिवसीय मेले का आज श्रीनगर में शुभारंभ, सुरक्षा व सांस्कृतिक तैयारियां चाक-चौबंद।

श्रीनगर गढ़वाल।

श्रीनगर गढ़वाल में सात दिवसीय वैकुंठ चतुर्दशी मेला एवं विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार (आज) से आवास विकास मैदान में भव्य रूप में होने जा रहा है। आयोजन से पूर्व सोमवार को एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार ने पुलिस व प्रशासनिक टीम के साथ मेले स्थल का निरीक्षण किया, जहां भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक व पार्किंग प्लान, पुलिस बल की तैनाती, प्रवेश-निकास द्वार, अग्निशमन व सीसीटीवी की व्यवस्था की समीक्षा की गई। डायल 112 टीम, ट्रैफिक यूनिट, और सीसीटीवी मॉनीटरिंग सेल को सतर्कता के निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालु व पर्यटक सुरक्षित माहौल में धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें।

मेले के दौरान पारंपरिक गढ़वाली बाजार, स्थानीय हस्तशिल्प, क्षेत्रीय व्यंजन, आकर्षक धार्मिक झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। स्थानीय कलाकारों और विद्यालयों के बच्चों की प्रस्तुतियां मेले में विशेष आकर्षण रहेंगी। मेले को नगर निगम श्रीनगर के सहयोग से इस बार आधुनिक रूप में सजाया गया है, जिसमें सुरक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक नवाचारों का भी ध्यान रखा गया है। मेले में आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद तैयारी की है।

चार से दस नवंबर तक चलने वाले वैकुंठ चतुर्दशी मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से करेंगे, कैबिनेट मंत्री व श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि रहेंगे। महापौर आरती भंडारी ने बताया कि प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और विभिन्न सामाजिक गतिविधियां होंगी। नगर निगम तथा जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और हर आयु वर्ग के लिए रोचक बनाने के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।

2025 – श्रीनगर गढ़वाल वैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारी और आकर्षण

आयाम / योजनाप्रमुख तिथि / अवधिविशेष व्यवस्थामुख्य आकर्षण / गतिविधियाँ
उद्घाटन4 नवंबर, सीएम वर्चुअलसुरक्षा, ट्रैफिक, सीसीटीवीसांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां
आयोजन स्थलआवास विकास मैदानप्रवेश-निकास द्वार, अग्निशमनगढ़वाली बाजार, स्थानीय उत्पाद
कार्यक्रम अवधि4-10 नवंबर 2025रोज सामाजिक-सांस्कृतिकविद्यालय बच्चों की प्रस्तुति
आयोजक / अतिथिनगर निगम, महापौर, विधायकपुलिस, प्रशासन, नगर निगमसभी समाज/क्षेत्र की भागीदारी

वैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर गढ़वाल में केवल धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव ही नहीं, बल्कि आधुनिक सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन की मिसाल भी बना है। प्रशासनिक टीम, नगर निगम, स्थानीय समाज और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रदेश का यह मेला ऐतिहासिक व भव्य बनता जा रहा है—जहां संस्कृति, सुरक्षा और नवाचार की त्रिवेणी दिखती है।

More From Author

kirtingar block peyjal sankat dharna samayhastakshar

kirtingar peyjal sankat dharna : सिरोला, सेमली, मुंडोली के ग्रामीणों ने कीर्ति नगर तहसील में धरना, दिसंबर तक समाधान का आश्वासन।

dhaumakot aadhar shivir tehsil diwas samayhastakshar

dhaumakot aadhar shivir tehsil diwas : धुमाकोट में आधार अपडेट और 43 फरियादें सुन समाधान शुरू, ग्रामीणों को योजना।