foundation day of retired employees srinagar garhwal avkash prapt karmchari sangathan

Srinagar Garhwal : अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन का 41वां स्थापना दिवस: वरिष्ठों का सम्मान।

श्रीनगर गढ़वाल।

नर्सरी रोड स्थित कार्यालय परिसर में अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन का 41वां स्थापना दिवस पूरे उत्साह और विविध सामाजिक गतिविधियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संगठन अध्यक्ष सुरेश चंद्र मैठाणी, सचिव दीनबंधु चौहान और अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत भाषण से हुई। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ सदस्य गिरीश चंद पांडे, रामेश्वर गौतम और बसंती देवी भट्ट, जिन्होंने 80 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, को संगठन और समाज के प्रति दीर्घकालिक सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

संगठन के 41 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेने वाले सभी सदस्यों और अतिथियों को संगठन की उपलब्धियों और समाजहित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष कृष्णानंद मैठाणी ने अपने संबोधन में कहा कि अवकाश प्राप्त कर्मचारियों का अनुभव, समझ और सेवाभाव आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने संगठन के हर सदस्य से सामाजिक जिम्मेदारी के भाव के साथ आगे आने और संगठन की गतिविधियों को गांव, समाज व राज्य के हर स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

foundation day of retired employees srinagar garhwal1

विशिष्ट अतिथि प्रो. डीएस नेगी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन द्वारा पिछले चार दशकों में समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और वृद्धजन कल्याण के जिस भाव से कार्य किया गया है, वह पूरे गढ़वाल अंचल के लिए मिसाल है। उन्होंने सभी सदस्यों को प्रतिदिन वॉक करने और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का सुझाव दिया। 80 वर्ष का जीवन पूरा कर चुके वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर गौतम ने इस मौके पर कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सक्रियता ही समाज को सशक्त बनाती है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाती है।

कार्यक्रम में पीसी नौटियाल, महेंद्र सिंह नेगी, परनोद नौडियाल, राजेंद्र सिंह रावत, यमुना प्रसाद काला, ओमप्रकाश जुगरान, राजाराम और हरि प्रसाद उनियाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्थापना दिवस को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संगठन ने यह भी संकल्प लिया कि वरिष्ठ नागरिकों और रिटायर कर्मचारियों को संगठित कर समाज और समुदाय के प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाई जाएगी।

अंत में, संगठन अध्यक्ष सुरेश चंद्र मैठाणी ने अतिथियों, सहयोगियों और समाज से जुड़े सभी हितधारकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संगठन, अपने अनुभव, सेवा और संगठनात्मक शक्ति के साथ आने वाले कई वर्षों तक गढ़वाल और आसपास के क्षेत्रों के विकास तथा सामाजिक कल्याण के लिए काम करता रहेगा। समारोह के आयोजक मंडल ने भविष्य में भी लगातार समाज सेवा व सामूहिक गतिविधियों को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।

More From Author

dm tehri samayhastakshar 2

Tehri Disaster Relief: डीएम ने आपदा गांवों की समस्याएं सुनी, राहत कार्यों को दी प्राथमिकता।

BDC-meeting chamba tehri garhwal samayhastakshar

Chamba Tehri Garhwal : चंबा बीडीसी बैठक – सड़क, बिजली और पानी बनी पंचायतों की बड़ी मांग