almoda rojgar mela samayhastakshar

almoda rojgar mela : 8 नवम्बर को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में सरकारी-प्राइवेट कंपनियों का वृहद रोजगार मेला

अल्मोड़ा।

राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह के तहत अल्मोड़ा में पहली बार 8 नवम्बर, 2025 को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में होने वाले इस मेले में सिडकुल, हरिद्वार, देहरादून व अन्य राज्यों से 40 से अधिक नामी औद्योगिक संस्थान, बैंक एवं स्थानीय कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी।

मुख्य कंपनियों में HDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स, लावा, यशस्वी फ्लीक्स हॉस्पीटल, पुखराज हेल्थ केयर, मीराकी वैंचर्स, जीनियस ग्रुप, जी4एस सिक्योरिटी, युवा शक्ति फाउंडेशन, MRF गुजरात समेत अनेक प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं। अभ्यर्थियों को हाईस्कूल, इंटर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, सुरक्षा गार्ड/सुपरवाइजर सहित विभिन्न शैक्षिक एवं व्यावसायिक योग्यता के अनुसार सैकड़ों रोजगार और व्यावसायिक प्रशिक्षण के अवसर एक ही स्थान पर मिलेंगे। भाग लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए (कंपनी आवश्यकतानुसार बदलाव संभव)।

रजिस्ट्रेशन के लिए www.ncs.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें। मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, फोटो व बायोडाटा की प्रतियां साथ लाएँ। मार्ग व्यय देय नहीं होगा। अधिक जानकारी हेतु सेवायोजन कार्यालय के नंबर (05962-298040, 9720196087, 7505524768, 9458606680) पर संपर्क किया जा सकता है।

2025 अल्मोड़ा रोजगार मेला – प्रमुख जानकारी

आयोजन स्थानआयोजन तिथिकंपनियों की संख्यानौकरी व ट्रेनिंग के अवसरपंजीकरण पोर्टलआयु सीमा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय8 नवम्बर, 202540+बैंकिंग, ऑटो, हॉस्पिटल, सिक्योरिटी, IT, नर्सिंग, सुपरवाइजर, कम्प्यूटरwww.ncs.gov.in18-40 वर्ष (विभिन्न)

राज्य स्थापना दिवस सप्ताह में आयोजित अल्मोड़ा रोजगार मेला क्षेत्र के युवाओं के लिए सरकारी व निजी क्षेत्रों में रोजगार व प्रशिक्षण का बेहतरीन मौका है। सैकड़ों नौकरियाँ, एक ही छत के नीचे—इस अवसर का लाभ हर योग्य उम्मीदवार को अवश्य उठाना चाहिए।

More From Author

vishesh uttrakhand vidhansabha sambodhan samayhastakshar

vishesh uttrakhand vidhansabha sambodhan : राष्ट्रपति संबोधन में नेता प्रतिपक्ष ने गिनाईं प्रदेश की खूबियाँ और चुनौतियाँ।

kirtingar block peyjal sankat dharna samayhastakshar

kirtingar peyjal sankat dharna : सिरोला, सेमली, मुंडोली के ग्रामीणों ने कीर्ति नगर तहसील में धरना, दिसंबर तक समाधान का आश्वासन।