खेल

BCCI का बड़ा फैसला, इन 9 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से किया बाहर, अब नहीं देगी पैसा

9 खिलाड़ी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर. (फोटो- Pti)

आईपीएल 2025 के बीच बीसीसीआई ने 2024-25 सीजन (1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025) के लिए टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी कर दी है. इस बार कुल 34 खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने में कामयाब रहे हैं. जिसमें कई युवा प्लेयर्स के नाम शामिल हैं. लेकिन बीसीसीआई ने 9 खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से छुट्टी कर दी है, जो पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में कामयाब रहे थे. इनमें से एक खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी ले चुका है.

9 खिलाड़ी BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर

बीसीसीआई ने इस बार कुल 7 खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया है. वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज ग्रेड A+ शामिल किए गए हैं. लेकिन आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जितेश शर्मा, केएस भरत, आवेश खान, विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा को इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है. आर अश्विन तो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, यही वजह है कि वह इस लिस्ट से बाहर हैं.

शार्दुल ठाकुर, केएस भरत और आवेश खान पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं, वह टीम की योजनाओं का भी हिस्सा नहीं हैं, जिसके चलते उनकी भी छुट्टी कर दी गई है. वहीं, जितेश शर्मा को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला था, लेकिन वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके, जिसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें इस बार बाहर कर दिया है. वहीं, सेलेक्शन कमेटी ने पिछली बार विजयकुमार वैश्यक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया है, जिसके चलते ये खिलाड़ी भी बीसीसीआई की लिस्ट से बाहर हो गए हैं.

2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट

ग्रेड A+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.

ग्रेड A: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.

ग्रेड B: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर.

ग्रेड C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.