dace upsc coaching hnbu garhwal university samayhastakshar

dace upsc coaching hnbu garhwal university 2025: एससी-ओबीसी और पीएम-केयर्स बच्चों के लिए मुफ्त UPSC कोचिंग के लिए आवेदन शुरू।

श्रीनगर गढ़वाल।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (डीएसीई) में UPSC (IAS) और राज्य लोक सेवा आयोग (PCS) जैसी परीक्षा की तैयारी के इच्छुक अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) तथा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के मेधावी अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। यह सुविधा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित “डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र” के माध्यम से दी जा रही है, जिसके तहत हर वर्ष 100 छात्रों को 12 माह की विशेष सिविल सेवा कोचिंग के साथ प्रति माह ₹4000 की छात्रवृत्ति (स्टाइपेंड) दी जाती है।

डीएसीई समन्वयक प्रो. श्री एम. एम. सेमवाल के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 तय की गई है। इस योजना में वे ही SC/OBC/Pm-Cares लाभार्थी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी परिवारिक वार्षिक आय ₹8 लाख से कम हो। चयनित छात्रों को चौरास परिसर में विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा UPSC/PCS, अन्य सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की उच्च स्तरीय तैयारी कराई जाएगी। पिछले वर्षों में इस केंद्र के कई छात्रों ने PCS, SSC, CDS, नेट-जेआरएफ, सचिवालय, FCI, दिल्ली पुलिस जैसी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स HNBGU की वेबसाइट या समर्थ एडमिशन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, PM-Cares प्रमाणन (यदि लागू हो), शिक्षा प्रमाण पत्र अपलोड करना आवश्यक है।

2025 – DACE UPSC कोचिंग, गढ़वाल यूनिवर्सिटी: मुख्य जानकारी

योजना/सेवापात्रता और लाभार्थीकोचिंग अवधिस्टाइपेंडआवेदन तिथिआवेदन पोर्टल/जानकारी
UPSC/PCS कोचिंग (डॉ. अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र)SC, OBC, PM-Cares, 8 लाख आय सीमा12 माह₹4000 प्रति माह5-25 नवम्बर 2025HNBGU वेबसाइट/समर्थ पोर्टल

गढ़वाल विश्वविद्यालय स्थित अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र से SC-OBC-पीएम केयर्स बच्चों को अब यूपीएससी, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च स्तरीय, मुफ्त कोचिंग और छात्रवृत्ति मिल रही है, जो युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।

More From Author

vandemataram 150 years samayhastakshar

vandemataram 150 years : उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर देशभक्ति, सेवा-धर्म और निष्ठा की शपथ ।

kisan mahasammelan pantnagar samayhastakshar

kisan mahasammelan pantnagar 2025: मुख्यमंत्री ने दिए वर्ग चार भूमि पर राहत और किसानों को नवाचार का संदेश, 28 हजार किसान और लखपति दीदी सम्मानित।