देहरादून।
नगर निगम श्रीनगर गढ़वाल की महापौर श्रीमती आरती भंडारी ने आगामी बैकुंठ चतुर्दशी मेले के सफल आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने हेतु देहरादून स्थित विभिन्न प्रमुख जनप्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें मेले में सादर आमंत्रित किया। मेयर ने लैंसडाउन विधायक एवं सिद्धबली मंदिर के महंत श्री दिलीप रावत जी से उनके निवास पर भेंट कर उनका आतिथ्य ग्रहण किया और मेले में आने का हार्दिक निमंत्रण दिया। उन्होंने दिलीप रावत जी को सरल स्वभाव और धार्मिक नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि उनका आशीर्वाद एवं भागीदारी मेला आयोजन की शोभा को कई गुणा बढ़ा देगा।

मेयर आरती भंडारी ने उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी एवं श्री सौरभ बहुगुणा जी से भी व्यक्तिगत भेंट कर दोनों को बैकुंठ चतुर्दशी मेले में आने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि सुबोध उनियाल जी सदैव अभिभावक की भूमिका में प्रेरणा और मार्गदर्शन देते हैं, जबकि सौरभ बहुगुणा जी का सच्चा अपनत्व और सहयोग आयोजकों के मनोबल को बढ़ाता है।
अपने संदेश में मेयर आरती भंडारी ने कहा कि “बैकुंठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर गढ़वाल की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक है। यह मेला हमारे समाज की परंपराओं, लोकरंग और आपसी सद्भाव को जीवंत करता है। मैं सभी श्रद्धालुओं, जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से निवेदन करती हूँ कि वे अधिक-से-अधिक संख्या में इस उत्सव का हिस्सा बनें और क्षेत्र की संस्कृति व गौरव को सार्थक करें।”
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, नेताओं और श्रद्धालुओं के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि इस वर्ष का बैकुंठ चतुर्दशी मेला अपनी भव्यता, ऐतिहासिकता और समाज की एकजुटता के लिए जाना जाएगा। नगर निगम व आयोजन समिति की कोशिश है कि हर आगंतुक को क्षेत्रीय लोक संस्कृति, अध्यात्म और आतिथ्य का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्राप्त हो।



