देहरादून।
देहरादून जिला प्रशासन ने बच्चों को भिक्षावृत्ति की जाल से निकालकर मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ने हेतु “भिक्षा से शिक्षा की ओर” अभियान के तहत उल्लेखनीय काम किया है। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में हुई त्रैमासिक बैठक में जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, चाइल्ड हेल्पलाइन, एनजीओ और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। जिलाधिकारी बंसल ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से इस पहल का पहला चरण बेहद सफल रहा, जिसमें 51 बच्चों को भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू कर विभिन्न विद्यालयों में दाखिला दिलवाया गया, जबकि दूसरे चरण में 31 और बच्चों को शिक्षा से जोड़ा गया। अब तक कुल 82 बच्चे शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं, जिनकी शिक्षा, स्वास्थ्य, योग, संगीत व खेल गतिविधियों के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से साधूराम इंटर कॉलेज में अत्याधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है।
डीएम बंसल ने निर्देश दिए कि बालगृहों में रह रहे बच्चों के लिए आधार, आयुष्मान, राशन कार्ड, स्वास्थ्य जांच हेतु विशेष शिविर स्थापित हों। बच्चों के प्रमाणपत्र, निवास और कार्ड बनवाने की प्रक्रियाओं में आ रही दिक्कतों पर अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिये गए। इसके अलावा बालगृहों में कार्यरत स्टाफ का थानेवार रैंडम सत्यापन भी किया जाएगा, जिससे बाल कल्याण के कार्यों में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। डीएम ने बताया कि भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को बचाने के लिए बनाई गई अंतरविभागीय टीम लगातार शहर में तीन रेस्क्यू वाहनों के साथ पेट्रोलिंग करती है—इस टीम में पुलिस, श्रम, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न एनजीओ भी शामिल हैं।
बैठक में मिशन वात्सल्य गाइडलाइन के तहत बच्चों के कल्याण के लिए वित्तीय सहायता का पांच प्रतिशत खर्च करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वार्ड व ग्राम स्तर की बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय करने, बालगृहों के बच्चों के आधार अपडेट व स्वास्थ्य परीक्षण पर तेज कार्रवाई के निर्देश जारी हुए। बैठक के दौरान अनाथ बच्चों के प्रमाणपत्र प्रक्रिया में आ रही समस्याएं भी उठीं, जिनके समाधान के लिए डीएम ने अधिकारियों को समयबद्ध और ठोस कार्रवाई के लिए कहा।
2025 – देहरादून “भिक्षा से शिक्षा” अभियान का प्रमुख विवरण
| पहल | rescued बच्चे | प्रवेशित स्कूल | विशेष सुविधा | लागत | प्रमुख अधिकारी |
|---|---|---|---|---|---|
| पहला चरण | 51 | विभिन्न विद्यालय | अभियानों के तहत दाखिला | – | डीएम सविन बंसल |
| दूसरा चरण | 31 | विविध विद्यालय | रेस्क्यू, प्रमाणपत्र, आयुष्मान कार्ड | – | बाल कल्याण समिति |
| इंटेंसिव केयर सेंटर | 82 (कुल) | साधूराम इंटर कॉलेज | आधुनिक केयर सेंटर, योग, संगीत, खेल | ₹1.5 करोड़ | बाल संरक्षण अधिकारी |
“भिक्षा से शिक्षा की ओर” अभियान देहरादून में बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रशासन की तत्परता, एनजीओ की सहयोगी भूमिका और समाज के सक्रिय सहयोग से 82 बच्चों को भिक्षावृत्ति के अंधेरे से निकालकर शिक्षा की उजास से जोड़ा गया है। अब इंटेंसिव केयर सेंटर में उनके सम्पूर्ण विकास की दिशा में प्रयास जारी हैं, और बाल कल्याण समितियों की सक्रियता से भविष्य में और बच्चों को मुख्यधारा में लाने का रास्ता खुल रहा है।



