rojgar mela samayhastakshar

Rojgar Mela Dehradun 2025: देहरादून में रोजगार मेले में 215 युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, मोदी के नेतृत्व में देशभर के 51,000 का चयन।

देहरादून।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुक्रवार को देशभर के 40 केन्द्रों पर आयोजित रोजगार मेलों के दौरान सरकारी विभागों और सार्वजनिक संस्थानों में नियुक्त युवा भारत की विकास यात्रा का अहम हिस्सा बने। इसी कड़ी में देहरादून स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के ऑडिटोरियम में उत्तराखण्ड रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जहां उत्तराखण्ड डाक परिमंडल की मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर की उपस्थिति में 215 नव नियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमें डाक सेवाओं के 59 सहायक, रेलवे के 14, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 81, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 19, टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के 41 और आईआईएम सिरमौर के 1 अधिकारी शामिल थे।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य पोस्टमास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने सभी चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है। उन्होंने युवाओं को ईमानदारी एवं समर्पण भाव से राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने की प्रेरणा दी और बताया कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन प्राथमिकता के प्रति गंभीर प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल युवाओं को सरकारी सेवाओं में अवसर देती है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर भी बनाती है—जो राज्य और राष्ट्र की प्रगति के लिए जरूरी है।

रोजगार मेले में उत्तराखण्ड परिमंडल के निदेशक डाक सेवाएँ अनसूया प्रसाद चमोला, रेलवे के अनिल कुमार सैनी, सीएपीएफ के अरविन्द खंडूरी, स्टेट बैंक के राजीव कुमार सिंह, टिहरी हाइड्रो के झरना दलाई सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित निदेशकों व अधिकारियों ने चयनित युवाओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहने का आवाहन किया। इस दौरान युवाओं में नई ऊर्जा, उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला, जिससे स्पष्ट हुआ कि रोजगार सृजन और युवा सशक्तिकरण के प्रयास देश को एक नई दिशा देने में सक्षम हैं।

2025 – देहरादून रोजगार मेला : विभागवार नियुक्तियों का आँकड़ा

विभागनियुक्तियाँमुख्य अधिकारी
डाक विभाग59शशि शालिनी कुजूर
रेलवे14अनिल कुमार सैनी
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)81अरविन्द खंडूरी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)19राजीव कुमार सिंह
टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन41झरना दलाई
आईआईएम सिरमौर1
कुल215

प्रधानमंत्री की पहल पर आयोजित रोजगार मेला देहरादून ने न केवल युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए नया प्लेटफॉर्म दिया, बल्कि राज्य में सरकारी विभागों की रिक्तियों को भरने और राष्ट्र अभियान को मजबूती देने का कार्य भी किया। युवाओं का उत्साह, सरकारी नीति की मजबूती और जिम्मेदार अधिकारियों की सहभागिता ने अवसरों की नई राह खोल दी है, जिससे आने वाले समय में रोजगार और सशक्तिकरण के और द्वार खुलेंगे।

More From Author

kanda mela srinagar garhwal 2025 samayhastakshar

manjughosh kanda mela 2025: ढोल-दमाऊं की थाप पर देव नृत्य, 45 निशान चढ़े और भक्तों पर देव पश्वा की छाया

bhiksha se shiksha dehradun samayhastakshar

bhiksha se shiksha dehradun 2025: भिक्षावृत्ति से rescued 82 बच्चों को स्कूलों से जोड़ने की पहल—साधूराम इंटर कॉलेज में इंटेंसिव केयर सेंटर।