thdc mukhyamantri rahat kosh samayhastakshar

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का दिया योगदान ।

देहरादून।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, जो देश की प्रमुख ऊर्जा कंपनी है, ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का योगदान दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योगदान के लिए टीएचडीसीआईएल की सराहना की और इसे ऊर्जा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में संस्थान की भूमिका के रूप में देखा।

रविवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास में टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने मुख्यमंत्री धामी को एक करोड़ रुपये का ड्राफ्ट सौंपा। इस अवसर पर आरके विश्नोई ने प्रदेश एवं देश में संस्थान की ऊर्जा परियोजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि संस्था राष्ट्र निर्माण एवं सेवा के लिए समर्पित है। संस्था के कर्मियों ने एक दिन का वेतन राहत कोष में समर्पित कर अपनी राज्य व देशभक्ति दिखाई है। इस मौके पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (वित्त) श्री सिपन कुमार गर्ग भी उपस्थित थे।

More From Author

bhailo khela pahadi diwali

नई टिहरी में दीपावली पर भैलो की धूम, स्वरोजगार को बढ़ावा देता लोकल फार वोकल अभियान।

Mission Shikshan Samvad Rudraprayag samayhastakshar

Mission Shikshan Samvad Rudraprayag: 6वीं वार्षिक गोष्ठी में 70 से अधिक छात्रों व शिक्षकों का सम्मान।