नई टिहरी।
नई टिहरी के नरेंद्रनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनी के गांव डागर खर्क के ग्रामीण पिछले एक माह से पेयजल की गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं। बीते माह आई आपदा के कारण गांव की एकमात्र मुख्य पेयजल लाइन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे ग्रामीणों को प्राकृतिक जलस्रोत से करीब एक किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। यह समस्या लगभग 350 की आबादी वाले गांव के लिए भारी संकट बन गई है।
डागर गांव के पास नरेंद्रनगर-रानीपोखरी राज्यमार्ग पर 16 और 17 सितंबर को भारी भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते न केवल यह मार्ग बाधित हुआ, बल्कि इस भूस्खलन ने पेयजल लाइन को भी ध्वस्त कर दिया। तब से गांव में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद है और लोग सिर पर बर्तन रखकर दूर से जल लाने को मजबूर हैं। ग्रामीण युद्धवीर पुंडीर, वीरेंद्र गोसाईं सहित अन्य ग्रामीण बताते हैं कि गांव के पास उनके पास ग्राम पंचायत का पेयजल टैंक है, पर उस तक पानी पहुंच ही नहीं पा रहा, जिससे दैनिक कार्य जैसे नहाना, कपड़े धोना और शौच में भारी दिक्कत हो रही है।
पेयजल निगम द्वारा बताया गया है कि पेयजल लाइन की मरम्मत के लिए सर्वेक्षण और निरीक्षण कर पटवारी की ओर से रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन की मरम्मत हेतु आपदा मद में प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके लिए स्वीकृति मिलते ही शीघ्र कार्य शुरू किया जाएगा। तब तक वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं ताकि ग्रामीणों को जलापूर्ति में थोड़ी राहत मिल सके।
ग्रामीण इस मामले में कई बार पेयजल निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रभावी कदम नहीं उठाए जा सके हैं। अधिकारियों की ओर से आश्वासन दिया जाता है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बजट का रोना रोते हुए पेयजल निगम जल्द मरम्मत का दावा कर रहा है, पर धरातल पर चीजें नदारद हैं।



