pauri pals polio abhiyan vidhayak rajkumar pori samayhastakshar

पौड़ी पल्स पोलियो अभियान में विधायक राजकुमार पोरी ने बच्चों को पिलाई खुराक

पौड़ी गढ़वाल।

रविवार को पौड़ी गढ़वाल में उप राष्ट्रीय प्रतिरक्षण अभियान (पल्स पोलियो) का शुभारंभ जिला अस्पताल पौड़ी में हुआ। स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

राष्ट्रीय संकल्प पर जोर

विधायक पोरी ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त देश है, लेकिन इस स्थिति को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहे। उन्होंने इसे न केवल स्वास्थ्य कार्यक्रम, बल्कि राष्ट्रीय संकल्प बताया। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों की सराहना की, जो दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर समाजसेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से यह जागरूकता अभियान और प्रभावी होगा।

pauri pals polio abhiyan vidhayak rajkumar pori samayhastakshar 1

अभियान का विवरण

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि इस सप्ताह चलने वाले अभियान में जनपद के 66,332 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। इसके लिए 656 पोलियो बूथ और 16 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं। 167,350 घरों में जाकर खुराक पिलाने के लिए 1,312 टीमें गठित की गई हैं, जिनमें 1,010 आशा कार्यकर्ता, 1,820 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 131 सुपरवाइजर शामिल हैं। प्रवासी मजदूरों, निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों और कोटद्वार व कालागढ़ के वन गुज्जर परिवारों के बच्चों तक पहुंचने के लिए विशेष दल तैनात हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अमित मेहरा, सीएमएस एल.डी. सेमवाल, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी सुशील कुमार, नरेंद्र सिंह, विधि भंडारी सहित अन्य मौजूद रहे।

More From Author

vishwa polio diwas pals polio abhiyan samayhastakshar

विश्व पोलियो दिवस पर श्रीनगर उप जिला अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान, सिविल जज अलका ने बच्चों को पिलाई ड्रॉप।

srinagar ke sitare srinagar garhwal samayhastakshar

श्रीनगर: बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2025 में ‘श्रीनगर के सितारे’ के लिए गायन और नृत्य ऑडिशन