श्रीनगर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा से “पीएम धन-धान्य कृषि योजना” और “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन” का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन तथा खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी 2100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया।

जनपद स्तर पर उत्साह
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र भरसार सहित पौड़ी जनपद के सभी विकासखंडों में सफलतापूर्वक किया गया। जनपद स्तरीय मुख्य आयोजन आवास विकास मैदान श्रीनगर में हुआ, जहां मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पौड़ी उपस्थित रहे। विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रगतिशील कृषकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कृषि विभाग सहित संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

योजना का उद्देश्य
पीएम धन-धान्य कृषि योजना 100 कम उत्पादकता वाले जिलों को विकसित करने की महत्वाकांक्षी पहल है। इसका लक्ष्य कृषि उत्पादकता बढ़ाना, फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना, सिंचाई एवं भंडारण व्यवस्था में सुधार करना तथा किसानों को सुलभ ऋण उपलब्ध कराना है।
यह योजना 6 वर्षों तक चलेगी, जिसमें प्रति वर्ष 24,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। नीति आयोग, कृषि विश्वविद्यालयों एवं 11 मंत्रालयों के समन्वय से जिला-स्तरीय कार्ययोजनाओं के माध्यम से संचालित होगी। इससे ग्रामीण आजीविका सशक्त होगी और आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य साकार होगा।
उत्तराखंड का चयन
योजना के अंतर्गत चमोली एवं अल्मोड़ा जनपदों का चयन उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि यह योजना किसानों के जीवन में नई ऊर्जा लाएगी। प्रधानमंत्री मोदी जितनी चिंता सीमा पर खड़े जवान की करते हैं, उतनी ही किसान की भी करते हैं। उनके नेतृत्व में कृषि नवाचार, मूल्य संवर्द्धन और आय वृद्धि में ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं।
प्रदेश की कृषि संभावनाएं
प्रदेश में 5.51 लाख हेक्टेयर कृषि क्षेत्र है, जो फल, सब्जी, मसाला, पुष्प, मशरूम और शहद उत्पादन के लिए अनुकूल है। मैदानी क्षेत्र खाद्यान्न में अग्रणी हैं, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बागवानी की अपार क्षमता है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में स्थानीय फसलें जैसे मंडुवा, झंगोरा, चौलाई, भट्ट, राजमा और लान धान के संवर्धन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण
योजना के तहत 102 महिला समूहों को ड्रोन वितरण और प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे आधुनिक तकनीक से सशक्त हों। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी ने कृषि, मत्स्य और पशुपालन में अभूतपूर्व कार्य किए हैं।
उपस्थिति कार्यक्रम में जैविक परिषद उपाध्यक्ष भूपेश उपाध्याय, सचिव कृषि एसएन पांडेय, अपर सचिव ग्राम्य विकास झरना कमठान, आयुक्त ग्राम्य विकास अनुराधा पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।