हरिद्वार।
2027 कुंभ मेले (Kumbh Mela 2027) को सुव्यवस्थित, दिव्य और भव्य रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव आनंद वर्धन (Chief Secretary Anand Vardhan) की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार (CCR Sabhaghar) में जनप्रतिनिधियों, स्टेकहोल्डर्स, श्री गंगा सभा (Shri Ganga Sabha), व्यापार मंडल, प्रेस क्लब और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी ने सुझाव दिए, जो कुंभ की तैयारियों को मजबूत बनाने में सहायक होंगे।
कुंभ मेले की तैयारियां: सहयोग की अपील | Kumbh Mela Preparations: Appeal for Collaboration
मुख्य सचिव ने सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले का सफल संचालन और भव्यता सभी के सहयोग से संभव है, ताकि सुविधाओं और व्यवस्थाओं को परिपूर्ण किया जा सके। वर्धन ने जोर दिया कि हर कुंभ में सहयोग मिलता रहा है, और 2027 के हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh) को भी सुगम और सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए सभी का योगदान जरूरी है। यह आयोजन दिव्य और भव्य (grand and divine) बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
सुझावों का महत्व और आश्वासन | Importance of Suggestions and Assurance
मुख्य सचिव ने सभी सुझावों को शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मेला अधिकारी और जिला अधिकारी इन सुझावों पर कार्रवाई करेंगे, और संबंधित विभाग तत्परता से कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगे। बैठक में घाट विस्तार (ghat expansion), पार्किंग क्षेत्र (parking areas), मल्टीमॉडल हब (multi-modal hub), और रोपवे (ropeway) जैसे बुनियादी ढांचे पर चर्चा हुई।
बैठक के मुख्य बिंदु | सुझाव/कार्रवाई |
---|---|
सुविधाएं और व्यवस्थाएं | सभी सुझावों को शामिल करना |
सहयोग | जनप्रतिनिधियों और स्टेकहोल्डर्स का योगदान |
कार्यान्वयन | विभागों द्वारा तत्परता से कार्रवाई |
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति | Key Attendees
बैठक में महापौर किरण जैसल (Mayor Kiran Jaisal), मेलाधिकारी सोनिका (Mela Adhikari Sonika), जिलाधिकारी मयूर दीक्षित (DM Mayur Dikshit), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल (SP Pramendra Singh Dobhal), उपाध्यक्ष एचआरडीए अंशुल सिंह (Vice Chairman HRDA Anshul Singh), जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा (BJP District President Ashutosh Sharma),
श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम (Nitin Gautam), महामंत्री तन्मय वशिष्ठ (Tanmay Vashishth), डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध (DFO Swapnil Anirudh), मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह (CMO RK Singh), एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा (SP Crime Jitendra Mehra), एसपी सिटी पंकज गैरोला (SP City Pankaj Gairola), अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती (Deputy Mela Adhikari Dayanand Saraswati), सचिव एचआरडीए मनीष सिंह (Secretary HRDA Manish Singh),
उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार (SDO Jitendra Kumar), सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान (City Magistrate Kushm Chauhan), सेक्रेटरी होटल एसोसिएशन अमित चौहान (Amit Chauhan), अध्यक्ष धर्मशाला समिति महेश गौड़ (Mahesh Gaud), अध्यक्ष प्रेस क्लब हरिद्वार धर्मेंद्र चौधरी (Dharmendra Chaudhary), महामंत्री दीपक मिश्रा (Deepak Mishra), प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य व्यापार मंडल तेज प्रकाश साहू (Tej Prakash Sahu), जिला महामंत्री प्रदेश व्यापार मंडल संजय त्रिवाल (Sanjay Trival),
जिलाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल सुनील सेठी (Sunil Sethi) सहित अन्य प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
मेले की सफलता का आधार | Foundation for Kumbh Success
मुख्य सचिव आनंद वर्धन की यह बैठक हरिद्वार कुंभ 2027 (Haridwar Kumbh 2027) की तैयारियों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगी। सभी सुझावों को शामिल कर सुविधाएं और व्यवस्थाएं परिपूर्ण होंगी।