gramin nirman vibhag rwd dehradun samayhastakshar

देहरादून: ग्रामीण निर्माण विभाग ने तीन निर्माण कार्यों के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित कीं

देहरादून।

कार्यालय अधिशासी अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, प्रखंड देहरादून ने तीन महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की हैं। निविदाएं उत्तराखंड सरकार के ई-निविदा पोर्टल (https://www.uktenders.gov.in) के माध्यम से जमा की जाएंगी। कार्यों का विवरण निम्नलिखित है:

  1. राजकीय इंटर कॉलेज, बंजारावाला में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों का निर्माण
    • अनुमानित लागत: ₹25.63 लाख (बिना जीएसटी)
    • निविदा शुल्क: ₹2000 + ₹360 (18% जीएसटी)
    • कार्य अवधि: 6 माह
    • ठेकेदार श्रेणी: ई एवं उच्चतर (भवन निर्माण कार्य)
    • निविदा उपलब्धता: 09.10.2025, 18:00 बजे से
    • निविदा जमा अंतिम तिथि: 30.10.2025, 14:00 बजे
    • निविदा खोलने की तिथि: 30.10.2025, 17:00 बजे
    • निविदा वैधता: 90 दिन
    • आमंत्रण अधिकारी: इं. विनीत कुरील, अधिशासी अभियंता, ग्रा.नि.वि., प्रखंड देहरादून
  2. मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विलासपुर कांडली में 11 जीआरआरसी जूनियर हाई स्कूल भवन निर्माण
    • अनुमानित लागत: ₹41.60 लाख (बिना जीएसटी)
    • निविदा शुल्क: ₹3000 + ₹540 (18% जीएसटी)
    • कार्य अवधि: 6 माह
    • ठेकेदार श्रेणी: ई एवं उच्चतर (भवन निर्माण कार्य)
    • निविदा उपलब्धता: 09.10.2025, 18:00 बजे से
    • निविदा जमा अंतिम तिथि: 30.10.2025, 14:00 बजे
    • निविदा खोलने की तिथि: 30.10.2025, 17:00 बजे
    • निविदा वैधता: 90 दिन
    • आमंत्रण अधिकारी: इं. विनीत कुरील, अधिशासी अभियंता, ग्रा.नि.वि., प्रखंड देहरादून
  3. विकासखंड चकराता के ग्राम पंचायत हरटाड-छाजाड़ में बारात घर निर्माण
    • अनुमानित लागत: ₹39.49 लाख (बिना जीएसटी)
    • निविदा शुल्क: ₹2500 + ₹450 (18% जीएसटी)
    • कार्य अवधि: 6 माह
    • ठेकेदार श्रेणी: ई एवं उच्चतर (भवन निर्माण कार्य)
    • निविदा उपलब्धता: 09.10.2025, 18:00 बजे से
    • निविदा जमा अंतिम तिथि: 30.10.2025, 14:00 बजे
    • निविदा खोलने की तिथि: 30.10.2025, 17:00 बजे
    • निविदा वैधता: 90 दिन
    • आमंत्रण अधिकारी: इं. विनीत कुरील, अधिशासी अभियंता, ग्रा.नि.वि., प्रखंड देहरादून

नोट: निविदा संबंधी विस्तृत जानकारी, संशोधन, शुद्धिपत्र या निरस्तीकरण के लिए नियमित रूप से वेबसाइट https://www.uktenders.gov.in पर लॉगिन करें। अधिक जानकारी के लिए ईमेल: exnres.10dun@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।अधिशासी अभियंता, ग्रामीण निर्माण विभाग, प्रखंड देहरादून
(पत्रांक: 1234/ग्रा.नि.वि./निविदा/2025-26)

More From Author

mukteshwar nainital swarojgar samayhastakshar

जिलाधिकारी वंदना ने ग्रामीण क्षेत्रों में की जनसुनवाई, विकास कार्यों का लिया जायजा, स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर जोर

cm dhami phdcci 120th session samayhastakshar

मुख्यमंत्री धामी ने PHD चैंबर के 120वें वार्षिक सत्र में भारत को वैश्विक साझेदार बताया, उत्तराखंड के योगदान पर जोर