dehradun-cm-dhami-rajya-sthapna-divas-tayari-gaddhamukt-sadak-abhiyan-samayhastakshar

देहरादून: सीएम धामी ने दिए राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की तैयारी के निर्देश, गड्ढामुक्त सड़क अभियान पर साप्ताहिक समीक्षा का आदेश

देहरादून।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने जन सामान्य की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इसके अलावा नंदा राज जात यात्रा मार्गों के रख-रखाव और रात्रि पड़ावों पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास की कार्य योजना शीघ्र तैयार करने के आदेश दिए।

राज्य स्थापना दिवस 2025:जनभागीदारी पर फोकस

मुख्यमंत्री ने हाल ही में आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में सभी संस्थानों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शहरों में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए। साफ-सफाई के साथ खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी रोकने हेतु जांच अभियान सघनता से चलाया जाए। फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों का पूर्ण विवरण तैयार करने के निर्देश भी दिए।सीएम धामी ने निर्माण और नव निर्माण कार्यों में तेजी लाने पर बल दिया। “सड़क निर्माण और मरम्मत में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत को प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाए,” उन्होंने कहा। बार-बार सड़क संबंधी शिकायतों वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने और गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। गड्ढामुक्त सड़क अभियान की साप्ताहिक समीक्षा करने तथा 31 अक्टूबर तक पैचवर्क कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया। सड़क मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी सुनिश्चित करने को कहा।

नंदा राज जात यात्रा: सुविधाओं का विस्तार

नंदा राज जात यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री ने मार्गों के रख-रखाव और रात्रि पड़ावों पर बेहतर अवस्थापना विकसित करने की योजना तत्काल तैयार करने के निर्देश दिए। यह पहल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और सांस्कृतिक आयोजन को सफल बनाने में सहायक होगी। आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्यों की सराहना से अधिकारियों का मनोबल बढ़ा।

यातायात व सफाई पर सख्ती:

बैठक में यातायात प्रबंधन, खाद्य सुरक्षा और फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा पर विशेष जोर रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में लापरवाही से जनता को परेशानी नहीं होने देंगे। निर्माण कार्यों में गति लाने से विकास की रफ्तार तेज होगी।बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे। यह बैठक प्रदेश के समग्र विकास और जनकल्याण पर केंद्रित रही।

More From Author

pauri garhwal sadak nirikshan upjildhikari samayhastakshar 2

पौड़ी गढ़वाल: जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया के निर्देश पर उपजिलाधिकारियों ने किया सड़कों का निरीक्षण

dehradun cm dhami vanya jeev saptah sahayta raashi samayhastakshar

देहरादून: सीएम धामी ने वन्य जीव सप्ताह का किया शुभारंभ, वन्यजीव हमले में मृत्यु पर सहायता राशि बढ़ाकर 10 लाख की