पौड़ी।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग और लत से युवाओं को बचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल ने गुरुवार को जिला न्यायालय परिसर में विशेष कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया। माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार तथा जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के आदेश पर आयोजित इस शिविर में नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 के तहत जागरूकता फैलाई गई।

कार्यक्रम में वीडियो प्रदर्शन और थीम गीत के माध्यम से आम जनमानस को नशीली दवाओं के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। नशा मुक्ति अभियान 2025: शिविर का शुभारंभ नालसा की थीम “एक मुट्ठी आसमान” गीत से किया गया।

सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नाजिश कलीम ने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “नशीली दवाओं की लत और उनके दुरुपयोग से छात्रों व युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। नालसा योजना के तहत नशा पीड़ितों को मुफ्त विधिक सहायता उपलब्ध है, जो नशा उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।” उन्होंने योजना के प्रावधानों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा नशीली दवाओं के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक दुष्प्रभावों पर जोर दिया।

इसके बाद एंट्री ड्रग वीडियो का प्रदर्शन किया गया, जिसमें नशे की शुरुआत के खतरों को दर्शाया गया। नालसा के ‘डाउन अभियान’ के अंतर्गत “तुम गिरना मत” वीडियो तथा “Drug Awareness and Wellness Navigation for a Drug Free India” शॉर्ट वीडियो चलाकर युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी गई। इन वीडियो के माध्यम से नशीली दवाओं के दुरुपयोग से जुड़े कानूनी पहलुओं और पुनर्वास की सुविधाओं पर जागरूकता फैलाई गई।

माननीय जिला जज एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी श्री धर्म सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित इस शिविर ने स्थानीय स्तर पर नशा मुक्ति के संकल्प को मजबूत किया। श्री धर्म सिंह ने कहा, “नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे समाज का हर वर्ग प्रभावित होता है।
नालसा योजना के तहत हम नशा पीड़ितों को विधिक संरक्षण प्रदान करेंगे।” मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी श्री शहजाद ए वाहिद सिंह ने भी नशे के खिलाफ सामूहिक प्रयासों पर बल दिया।नालसा योजना: नशा उन्मूलन में सहायक: नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (नालसा) की इस योजना के तहत नशा पीड़ितों को मुफ्त कानूनी सहायता, परामर्श और पुनर्वास की व्यवस्था उपलब्ध है।
शिविर में अधिकार मित्रों द्वारा भी जागरूकता सत्र आयोजित किए गए, जिसमें स्कूली बच्चों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में माननीय जिला न्यायाधीश पौड़ी श्री धर्म सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शहजाद ए वाहिद सिंह, सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव श्रीमती नाजिश कलीम, सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रतीक मथेला,
सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रीमती प्रतीक्षा केसरवानी, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री कमल प्रसाद बमराडा, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री विनोद कुमार, अधिकार मित्र श्रीमती निशा, बबीता एवं श्री मनोजपाल, स्कूली छात्र-छात्राएं तथा जिला न्यायालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।