Chamoli Gandhi Shastri Jayanti Samaroh samayhastakshar

गांधी शास्त्री जयंती समारोह: चमोली कलेक्ट्रेट परिसर में माल्यार्पण एवं भजन प्रस्तुति के साथ स्वदेशी एवं पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

चमोली

गुरुवार को जनपद चमोली के कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर मा. राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट एवं जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों महापुरुषों को नमन किया और सभी उपस्थित जनों को जयंती की शुभकामनाएं दी।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा और स्वदेशी की भावना से पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हमें अपने जीवन में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को अपनाना चाहिए। सांसद महोदय ने कहा कि सादगी, ईमानदारी और देशभक्ति ही इन महान विभूतियों का सच्चा संदेश है और हमें इसे आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से सभी से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया।

Chamoli Gandhi Shastri Jayanti Samaroh samayhastakshar 1

इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तैने कहिए…” और “रघुपति राघव राजा राम…” प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को भक्ति और शांति से सराबोर कर दिया। भजनों की स्वर लहरियों ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर गांधी जी के विचारों की याद दिलाई।कार्यक्रम के अंतर्गत सांसद महोदय ने कलेक्ट्रेट परिषद परिसर में फलदार वृक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पौधारोपण जीवनदायिनी परंपरा है, जिसे हमें संकल्पपूर्वक अपनाना चाहिए।

इसके उपरांत सांसद महेंद्र भट्ट शहीद स्मारक पार्क पहुँचे। यहाँ उन्होंने गोविंद वल्लभ पंत,गढ़ केसरी हेमवंती नंदन बहुगुणा और शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता और समृद्धि के लिए जिन्होंने अपना जीवन समर्पित किया, उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

पूरे कार्यक्रम में श्रद्धा, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल रहा। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, मुख्य कोषाधिकारी मामूर जँहा, जिला महामंत्री भाजपा अरुण मैठानी, सतेंद्र असवाल, अवधेश कुमार, युद्धवीर बर्तवाल, कलेक्ट्रेट सभी अधिकारी और कर्मचारी सहित छात्र-छात्राओं और आमजन ने मिलकर इन महापुरुषों की जयंती को प्रेरणादायी रूप में मनाया।

More From Author

shahri vikas yojana dehradun samayhastakshar

shahri vikas yojana DEHRADUN : देहरादून में 115 आरोग्य मंदिरों का शुभारंभ, स्वच्छता पुरस्कारों से सम्मानित किए गए नगर निकाय

Roorki Ganeshpur Sadak Protest samayhastakshar

Roorki Ganeshpur Sadak Protest : कांग्रेस नेताओं ने घटिया निर्माण पर किया प्रदर्शन, नगर आयुक्त ने समाधान का दिया आश्वासन