देहरादून।
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं shahri vikas yojana dehradun का लोकार्पण किया जहां प्रदेश के 52 नगर निकायों में 115 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की शुरुआत की गई साथ ही फेरी व्यवसायियों के पंजीकरण अभियान और अंगीकार 2.0 को लॉन्च किया गया तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 15 हजार 600 आवासों का उद्घाटन हुआ।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और आवास में सुधार होगा तथा आम नागरिकों को लाभ मिलेगा जहां स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, शहरी गरीबों को आवास, फेरी व्यवसायियों को संगठित करना और अपशिष्ट प्रबंधन में परिवर्तन देखने को मिलेगा साथ ही उत्तराखंड के नगर निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख किया गया जहां इनके माध्यम से शहरी बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है तथा लाखों परिवारों को लाभ पहुंचा है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के प्रयासों का जिक्र किया जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा प्रबंधन सुदृढ़ हो रहा है तथा स्मार्ट सिटी, पीएम स्वनिधि, PMAY और अमृत मिशन का लाभ प्रत्येक नागरिक को दिया जा रहा है।
पुष्कर सिंह धामी शहरी विकास योजना का प्रभाव: स्वास्थ्य और स्वच्छता पर फोकस
ये पहलें नगरीय क्षेत्रों को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहायक होंगी जहां नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा तथा स्वच्छ भारत मिशन से सफाई की संस्कृति विकसित हुई है जबकि अमृत योजना से जल आपूर्ति और सीवरेज मजबूत हुए हैं साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन तकनीक के साथ शहरी विकास को जोड़ रहा है।
उत्तराखंड युवा नीति: नकल विरोधी कानून और भर्ती प्रक्रिया
मुख्यमंत्री ने नकल मामले पर कहा कि सरकार ने तुरंत कार्रवाई की और SIT गठित की जबकि विपक्ष ने राजनीतिक लाभ के लिए युवाओं को आगे किया तथा सीबीआई जांच की मांग की जहां युवाओं से मुलाकात कर आश्वासन दिया गया कि जांच होगी और मांगें पूरी होंगी।
उन्होंने नकल विरोधी कानून का उल्लेख किया जो भर्ती को पारदर्शी बनाता है तथा 4 वर्षों में 25 हजार युवाओं को नौकरी मिली और 100 से अधिक माफियाओं को गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के हित में सर झुकाने या खुद मिटाने को तैयार हैं।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक उमेश शर्मा, सविता कपूर, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल सहित शहरी विकास विभाग के अधिकारी मौजूद थे।