उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, पीएम योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

अभियान की तैयारी हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

अधिकारी गांव-गांव में चौपाल लगाकर जनता को देंगे सरकारी योजना का लाभ

पौड़ी।

जिले में सुशासन सप्ताह की तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान को सफल बनाया जाए।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान दो चरणों में चलेगा। पहले चरण में प्रशासन गांव की ओर पोर्टल पर उन क्षेत्रों का चिन्हित किया जाएगा जहां सुशासन के लक्ष्य प्राप्त किए जा चुके हैं। दूसरे चरण में 19 से 25 दिसंबर तक इन लक्ष्यों को और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि 19 दिसंबर से गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान पीएम विश्वकर्मा, पीएम जनधन, राशन कार्ड, सौर स्वरोजगार योजना, आयुष्मान और आभा कार्ड जैसी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया जाएगा और उन्हें इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, अधीक्षण अभियंता पेयजल निगम मोहम्मद मिशम, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण, जल संस्थान के सहायक अभियंता सोहन सिंह जेठुड़ी आदि मौजूद रहे।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.