देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मलेथा, टिहरी गढ़वाल में आयोजित पांच दिवसीय राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और ऐतिहासिक गूल का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिसमें मलेथा चौराहे का नामकरण वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी के नाम पर करना, मेला स्थल का विस्तार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्काखाल का भवन निर्माण, सूर्य देवी मंदिर पलेठी बनगढ़ का सौंदर्यीकरण, रैतासी सड़क का निर्माण, और ललूडीखाल-फरस्वाणगांव तथा भैंसकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी के साहस, त्याग, और बलिदान को याद करते हुए कहा, “यह मेला केवल एक सामान्य मेला नहीं, बल्कि एक विशेष त्योहार है जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखता है और भावी पीढ़ी को प्रेरणा देता है।” उन्होंने कहा कि शौर्य सेवा और समर्पण में निहित होता है, जो माधोसिंह भंडारी के कार्यों में स्पष्ट दिखता है।
मुख्यमंत्री ने राज्य की विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, पर्यटन, और रोजगार सृजन में किए गए कार्यों को बताया। टिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा के लिए 170 किमी क्रेश बैरियर का निर्माण, मुयालगांव में बेली ब्रिज का निर्माण, टिहरी झील रिंग रोड का निर्माण, और किसानों को 3 लाख तक का ब्याज रहित ऋण देने जैसे कदमों का उल्लेख किया।
वहीं, महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास के लिए अनेक उपायों के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि एक लाख महिलाएं ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं और स्वयं सहायता समूह अपने साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं। ‘हाउस ऑफ हिमालय’ ब्रांड के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की बात भी रखी गई।
मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया और जन शिकायतों का निस्तारण किया गया। स्कूली बच्चों ने भारतीय संस्कृति पर आधारित झांकियां प्रस्तुत कीं।
विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ने क्षेत्र के विकास से संबंधित मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपे। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।