Due to continuous heavy rainfall in Uttarakhand, the Char Dham and Hemkund Sahib Yatra has been postponed.
Char Dham and Hemkund Sahib Yatra Postponed Amidst Heavy Rainfall and Landslides in Uttarakhand
देहरादून।
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश (heavy rainfall) को देखते हुए सरकार ने चारधाम (Char Dham) एवं हेमकुंड साहिब यात्रा (Hemkund Sahib Yatra) को 05 सितम्बर 2025 तक स्थगित कर दिया है।
मार्ग बाधित, सुरक्षा सर्वोपरि: यात्रा पर रोक
गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने कहा कि कई जगह भूस्खलन (landslides) व मलबा आने से मार्ग बाधित (road blockages) हैं। यात्रियों की सुरक्षा (passenger safety) को देखते हुए यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। मौसम सामान्य होने और मार्ग सुरक्षित पाए जाने के बाद ही यात्रा पुनः प्रारंभ होगी।
यात्रियों से अपील की गई है कि वे प्रतिकूल मौसम (adverse weather) को देखते हुए यात्रा मार्गों पर फिलहाल प्रस्थान न करें और प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें।
चम्पावत जिले में कई मार्ग बंद: यातायात प्रभावित
भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चम्पावत जिले के कई प्रमुख मार्ग यातायात हेतु बंद कर दिए गए हैं।
बंद मार्गों की सूची:
- राष्ट्रीय राजमार्ग चम्पावत-टनकपुर (स्वाला व टिफिन टॉप)
- टनकपुर – पूर्णागिरी राज्य मार्ग
- धुनाघाट–भींगराड़ा राज्य मार्ग
- रौसाल-मटियानी, रौसाल-पासम, रौसाल-डूंगरा बोरा सड़कें
- किमतोली-पंचेश्वर धाम मार्ग (लुपड़ा के पास)
- सुखीढांग-रीठासाहिब मार्ग (मछीयाड़ बैण्ड के पास)
- रीठासाहिब-हल्द्वानी मार्ग (बीनवाल के पास)
- रीठासाहिब-लोहाघाट मार्ग (टिगरी बैण्ड के पास)
- बालिग–सागर मार्ग
जनता से अपील: सतर्क रहें और यात्रा से बचें
- अनावश्यक यात्रा से बचें (avoid unnecessary travel)
- प्रस्थान से पूर्व मार्ग की स्थिति की जानकारी लें (check road conditions before departure)
- वर्षा एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें (be cautious in rain and landslide-prone areas)
आपातकालीन संपर्क नंबर:
- पुलिस कंट्रोल रूम: 112, 9411112984, 05965-230276
- आपदा कंट्रोल रूम: 7895318895
अगले 24 घंटों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी
अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा (very heavy to extremely heavy rainfall) व आकाशीय बिजली (lightning) की चेतावनी है।
संभावित प्रभावित जिले:
- उत्तरकाशी (गंगोत्री, बड़कोट, पुरोला, जानकीचट्टी)
- बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंहनगर
संभावित प्रभावित क्षेत्र:
- मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा, चंबा, घनसाली इत्यादि।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा न करने और आधिकारिक परामर्श का पालन करने की अपील की है।