उत्तराखंड

महाकुंभ में उत्तराखंड का होगा अपना पवेलियन, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने की निःशुल्क भूमि आवंटित

देहरादून।

प्रयागराज महाकुंभ-2025 में उत्तराखंड का अपना पवेलियन सजेगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने उत्तराखंड राज्य को सेक्टर-7, कैलाशपुरी मार्ग, पूर्वी पटरी प्रयागराज में 100×400 वर्ग फीट की भूमि निःशुल्क आवंटित की है। इस भूमि पर उत्तराखंड का पंडाल स्थापित होगा, जहां मेलार्थियों को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। भूमि आवंटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।

skynet public school, agency mohalla, srinagar garhwal

प्रयागराज महाकुंभ-2025 की तैयारियों के बीच उत्तराखंड में भी मेलार्थियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाकुंभ मेले में उत्तराखंड के पंडाल के लिए अलग से भूमि आवंटन का अनुरोध उत्तर प्रदेश सरकार से किया था। सीएम धामी के आग्रह पर यह भूमि आवंटित की गई है। प्रदेश सरकार इस पंडाल में मेलार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध करेगी। इस पंडाल के माध्यम से देश-विदेश से आए मेलार्थियों को उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई जाएगी।

हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ प्रयागराज महाकुंभ को लेकर एक बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि उत्तराखंड से महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले साधु-संतों और आम लोगों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। मेले में जाने वाले मेलार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था भी सरकार करने जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य और राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने देहरादून पहुंचकर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को महाकुंभ मेले में विशेष रूप से आमंत्रित किया।

Related Posts

Load More Posts Loading...No More Posts.