उत्तराखंड

उत्तराखंड STF ने ₹98 लाख के साइबर ठगी के मुख्य आरोपी मृदुल सूर को कोलकाता से गिरफ्तार किया | Uttarakhand STF Cyber Fraud Arrest Kolkata

उत्तराखंड STF ने ₹98 लाख के साइबर ठगी के मुख्य आरोपी मृदुल सूर को कोलकाता से गिरफ्तार किया | Uttarakhand STF Cyber Fraud Arrest Kolkata

देहरादून।

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) (Uttarakhand STF) को एक बड़ी सफलता मिली है। लगभग ₹98 लाख की सुनियोजित साइबर ठगी (cyber fraud) के मामले में फरार मुख्य आरोपी मृदुल सूर (Mridul Sur) को कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह (SSP STF Navneet Singh) के नेतृत्व में की गई। आरोपी ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर निवेश का लालच देकर पीड़ित को ठगा।

ठगी की विधि | Modus Operandi of Fraud

मृदुल सूर ने फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को वित्तीय सलाहकार और IFDCINVESTOR कंपनी का प्रतिनिधि बताया। प्रारंभिक छोटे निवेशों पर रिटर्न देकर पीड़ित का विश्वास जीता, फिर बड़ी रकम मंगवाई। 28 जुलाई 2020 से 9 अगस्त 2024 के बीच विभिन्न बैंक खातों में कुल ₹98 लाख ट्रांसफर करवाए।

जब पीड़ित ने राशि वापसी मांगी, तो आरोपियों ने धमकी दी कि धनराशि अवैध गतिविधियों (डेटिंग ऐप्स, चुनावी फंडिंग, शेयर बाजार) में लग चुकी है और रिपोर्ट करने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी।

जांच और गिरफ्तारी | Investigation and Arrest

प्रकरण की गंभीरता पर STF उत्तराखंड ने सघन तकनीकी जांच की। साक्ष्यों से आरोपी मृदुल सूर पुत्र एम.के. सूर, निवासी महेशपुर, थाना इगरा, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम बंगाल की पहचान हुई। पुलिस टीम ने कोलकाता के फ्लैट B/1A, सुकासा टावर, 30 खोलीका कोटा रोड, ईडन पार्क से उसे गिरफ्तार किया। CrPC धारा 41 का नोटिस देने के बाद भी आरोपी जांच से बचता रहा, इसलिए कोर्ट से गैर-जमानती वारंट प्राप्त कर गिरफ्तारी की गई।

  • बरामदगी: 1 मोबाइल फोन (सिम सहित), 4 चेक बुक, 3 पासबुक, 2 एटीएम कार्ड।
  • पूछताछ: आरोपी संगठित साइबर अपराध गिरोह का हिस्सा, पत्नी के नाम पर खाता खुलवाकर ठगी की रकम निकासी।

वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन | Guidance from Senior Officials

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ (DGP Deepam Seth), ADG लॉ एंड ऑर्डर/साइबर डॉ. वी. मुरुगेसन (ADG V. Murugesan), IG लॉ एंड ऑर्डर/साइबर डॉ. नीलेश आनंद भारने (IG Dr. Nilesh Anand Bharne) के मार्गदर्शन में हुई।

प्रकरण की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर (Addl SP Swapna Kishor), सहायक पुलिस अधीक्षक कुश मिश्रा (ASP Kush Mishra), और पुलिस उपाधीक्षक अंकुश मिश्रा (DSP Ankush Mishra) कर रहे हैं।

गिरफ्तारी विवरणजानकारी
आरोपी नाममृदुल सूर पुत्र एम.के. सूर
निवासमहेशपुर, थाना इगरा, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम बंगाल
गिरफ्तारी स्थानकोलकाता फ्लैट B/1A, सुकासा टावर
ठगी राशि₹98 लाख (2020-2024)

जनता के लिए अपील | Appeal to PublicSSP STF

नवनीत सिंह ने जनता से सतर्क रहने की अपील की। यदि व्हाट्सएप/सोशल मीडिया पर कोई CBI, ED या साइबर क्राइम अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) या फंसाने की धमकी दे, तो यह फर्जीवाड़ा है।

  • सलाह:
    • संदिग्ध मामलों में साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
    • www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
    • लालच भरे ऑफर, अनजान लिंक, फर्जी निवेश योजनाओं से बचें।
    • कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च न करें।
    • फ्रैंचाइजी या ऑनलाइन ऑफर की वैरिफिकेशन बैंक/कंपनी से करें।
Shares: